नूबिया Z11 मिनी S स्मार्टफ़ोन जल्द हो सकता है लॉन्च

नूबिया Z11 मिनी S स्मार्टफ़ोन जल्द हो सकता है लॉन्च
HIGHLIGHTS

फ़िलहाल इस स्मार्टफ़ोन को TENNA पर देखा गया है, इस लिस्टिंग में इस स्मार्टफ़ोन के कुछ स्पेक्स भी दिए गए हैं.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी नूबिया 17 अक्टूबर को एक इवेंट का आयोजन कर रही है. उम्मीद है कि इस इवेंट में कंपनी एक नई कैमरा-सेंट्रिक डिवाइस पेश करेगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह नूबिया Z11 मिनी S हो सकती है, जिसमें एक ड्यूल-कैमरा सेटअप मौजूद हो सकता है. अभी कुछ समय पहले नूबिया का एक नया स्मार्टफ़ोन सामने आया था, जिसमें 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद होने की उम्मीद है. अब ऐसे ही स्पेक्स के साथ एक नई डिवाइस चीन की टेलीकॉम अथॉरिटी TENNA पर नज़र आई है, इस डिवाइस का मॉडल नंबर NX-549J है, अब उम्मीद तो यही है कि यह डिवाइस 17 अक्टूबर को आयोजित होने वाली इवेंट में पेश हो सकती है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

इस लिस्टिंग में इस स्मार्टफ़ोन के कुछ अन्य स्पेक्स के बारे में भी जानकारी दी गई है. इसमें बताया गया है कि, इसका साइज़ 146 x 72.14 x 8.1 mm और वजन 160 ग्राम है. साथ ही इसमें 5.2-इंच की डिस्प्ले भी मौजूद होगी, इस डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 1080 पिक्सल है और यह एक IPS पैनल है. यह नई डिवाइस, नूबिया Z11 मिनी से थोड़ी बड़ी जरूर है. इस स्मार्टफ़ोन में ओक्टा-कोर CPU मौजूद होगा, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.0GHz है और इसमें 4GB की रैम भी मौजूद है. इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. इसके अलावा इसमें 4G LTE VoLTE सपोर्ट के साथ मौजूद है. इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. फ़ोन में 2930mAh की बैटरी भी दी गई है. यह सिल्वर और गोल्ड पेंट जॉब्स के साथ पेश हो सकता है.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 साल 2017 में हो सकता है लॉन्च

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo