Nubia M2 Play स्मार्टफोन 8 सितम्बर से भारत में होगा सेल के लिए उपलब्ध

Nubia M2 Play स्मार्टफोन 8 सितम्बर से भारत में होगा सेल के लिए उपलब्ध
HIGHLIGHTS

यह स्मार्टफोन Nubia UI 5.0 के साथ एंड्राइड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और 3000 mAh की नॉन रिमुवेबल बैटरी के साथ आता है.

Nubia ने भारत में Nubia M2 Play स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत Rs 8,999 है. यह स्मार्टफोन 8 सितम्बर दोपहर 12 बजे से Amazon India पर उपलब्ध हो जाएगा. कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से फोन की उपलब्ध्ता की जानकारी दी है. 

याद दिला दें, यह फोन इससे पहले जून के महीने में चीन में लॉन्च हो चुका है. Nubia M2 Play में 5.5 इंच की HD 2.5D डिस्प्ले मौजूद है जो 1280 x 720 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ आती है. यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 435 1.4GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर, एड्रेनो 505 GPU और 3GB रैम से लैस है. इसके अलावा, इस फोन में 32GB का इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो SD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

यह स्मार्टफोन Nubia UI 5.0 के साथ एंड्राइड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और 3000 mAh की नॉन रेमुवेबल बैटरी के साथ आता है. डिवाइस के फ्रंट पर मौजूद होम बटन पर फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है. 

Nubia M2 Play का रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल है जो LED फ़्लैश, Sony CMOS सेंसर, हाइब्रिड फोकस (PDAF + CAF), f/2.2 अपर्चर के साथ आता है. इसके फ्रंट पर एक 5 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है जो f/2.4 अपर्चर और 84 डिग्री वाइड एंगल के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए Nubia M2 Play स्मार्टफोन हाइब्रिड डुअल सिम, 4G LTE VoLTE, माइक्रो USB पोर्ट, WiFi 802.11 ac, ब्लूटूथ4.1 LE, GPS/GLONASS और 3.5mm ऑडियो जैक सपोर्ट करता है. 

आज Flipkart पर मिल रहे हैं काफी अच्छे डिस्काउंट ऑफर्स
 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo