Nokia XR20 5G फोन इंडिया में लॉन्च, कमाल की Rugged बॉडी और इन फीचर्स से लैस, देखें क्या है कीमत

Nokia XR20 5G फोन इंडिया में लॉन्च, कमाल की Rugged बॉडी और इन फीचर्स से लैस, देखें क्या है कीमत
HIGHLIGHTS

Nokia XR20 आखिरकार दिवाली सीजन से ठीक पहले भारत में लॉन्च कर दिया गया है

Nokia XR20 की लॉन्चिंग जेम्स बॉन्ड की फिल्म नो टाइम टू डाई की रिलीज से ठीक पहले हुई है

Nokia XR20 को एक ही रैम और स्टॉरिज मॉडल में 46,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है, फोन अल्ट्रा ब्लू और ग्रेनाइट रंगों में आता है

Nokia XR20 आखिरकार दिवाली सीजन से ठीक पहले भारत में लॉन्च कर दिया गया है। एचएमडी ग्लोबल का अल्ट्रा-रगेड स्मार्टफोन मिलिट्री-ग्रेड रेजिलिएशन का उपयोग करता है ताकि आप इसका उपयोग तब कर सकें जब आप मनाली जैसी ठंडी जगह या चेन्नई जैसे नम समुद्र तट पर ट्रेकिंग कर रहे हों। ऐसा Nokia XR20 के रफ एंड टफ होने की वजह से है। यह भारत में HMD का पहला 5G स्मार्टफोन भी है, इसलिए यह भविष्य के लिए भी तैयार है। Nokia XR20 तीन साल के लिए एंड्रॉइड अपग्रेड के साथ आया है, जिसका मतलब है कि फोन लंबे समय तक नए जैसा ही काम करने वाला है। यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं

Nokia XR20 की लॉन्चिंग जेम्स बॉन्ड की फिल्म नो टाइम टू डाई की रिलीज से ठीक पहले हुई है। एचएमडी ग्लोबल ने बहुत पहले फ्रैंचाइज़ी के साथ साझेदारी की थी, लेकिन महामारी के कारण चीजें बदल गईं। HMD Global अब अपनी 5G लाइन-अप को और अधिक देशों में विस्तारित करने की अपनी योजना के साथ आगे बढ़ रही है, और Nokia XR20 उस दिशा में पहला कदम है। नोकिया मोबाइल के पास अब यूरोप में 5G फोंस की एक अच्छी रेंज है, उम्मीद है कि ये सभी फोंस भारत में भी लॉन्च किए जाएंगे। यह भी पढ़ें: जियो धमाका प्लान्स: डेली डेटा लिमिट नहीं… रोजाना जितना डेटा चाहिए उतना इस्तेमाल करें..!

Nokia XR20 5G का इंडिया प्राइस 

Nokia XR20 को एक ही रैम और स्टॉरिज मॉडल में 46,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है, फोन अल्ट्रा ब्लू और ग्रेनाइट रंगों में आता है। Nokia XR20 के लिए प्री-बुकिंग 20 अक्टूबर से शुरू होने वाली है और 29 अक्टूबर तक आप इस फोन को बुक कर सकते हैं, हालांकि फोन की सेल 30 अक्टूबर से शुरू होगी है। हालांकि कंपनी ने फोन के साथ कुछ डील्स की भी घोषणा की है, HMD Nokia Power Earbuds Lite और एक साल का स्क्रीन प्रोटेक्शन प्लान इस फोन के साथ मुफ्त में दे रहा है, लेकिन इसके लिए आपको फोन की प्री-बुकिंग करनी होगी। तभी यह लाभ आपको मिलेगा, इसके अलावा अगर आप इसे बिना प्री-बुकिंग के खरीदेंगे तो आपको यह लाभ नहीं मिलेगा।  इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस

यह इमेज काल्पनिक है!

Nokia XR20 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर 

Nokia XR20 एक मजबूत फोन है जो MIL-STD-810G कम्प्लाइअन्स के साथ आता है। इसका मतलब यह है कि यह फोन विषम परिस्थितियों में भी चलता ही रहने वाला है, इसलिए प्रतिकूल जलवायु वाले दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोग इस फोन को खरीद सकते हैं। HMD का दावा है कि Nokia XR20 55 डिग्री सेल्सियस जितना ज्यादा और 20 डिग्री सेल्सियस जितना कम तापमान भी सह सकता है। यह 1.8 मीटर की बूंदों को भी सहन कर सकता है, इसके अलावा 1 घंटे तक पानी के भीतर रह सकता है, इसकी वजह IP68 रेटिंग है। यह भी पढ़ें: Jio Dhamaka Offer: Jio के इस कड़क प्लान के साथ Jio Phone मिल रहा है फ्री में और 2 साल की वैलिडिटी

Nokia XR20 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर है। इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज का इस्तेमाल किया गया है। फोन में पंच-होल डिजाइन के साथ 6.67 इंच का फुल-एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले मौजूद है। फोन की सुरक्षा की बात करें तो HMD ने चिंता की कोई वजह नहीं बताई है। डिस्प्ले में प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का इस्तेमाल किया गया है।  यह भी पढ़ें: Amazon की सबसे बढ़िया डील्स, Rs 1000 से कम में बेस्ट ब्लुटूथ हैडफोन

Nokia XR20 के कैमरों की बात करें तो बैक पर फोन में एक 48-मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेन्सर दिया गया है। इसके साथ 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेकेंडरी सेंसर है। दोनों कैमरे ZEISS ऑप्टिक्स का उपयोग करते हैं, इसलिए आपके द्वारा ली गई तस्वीरें बेहतरीन बन जाती हैं। सेल्फी के लिए Nokia XR20 में पंच-होल के अंदर 8-मेगापिक्सल का वाइड सेल्फ़ी कैमरा है। Nokia XR20 में स्टीरियो स्पीकर भी हैं, इसलिए यह मूवी देखने के लिए एक अच्छा डिवाइस बन जाता है। फोन में एक 4630mAh बैटरी दी ही है, यह बैटरी 18W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट से भी लैस है। इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo