रिलायंस जियो की भागेदारी में लॉन्च हुआ Nokia C20 Plus, कीमत और स्पेक्स के बारे में जानें

रिलायंस जियो की भागेदारी में लॉन्च हुआ Nokia C20 Plus, कीमत और स्पेक्स के बारे में जानें
HIGHLIGHTS

Nokia C20 Plus हुआ भारत में लॉन्च

ड्यूल कैमरा से लैस है नया Nokia C20 Plus

Nokia C20 Plus की कीमत है Rs 8,999

Nokia C20 Plus को भारत में Reliance Jio की साझेदारी में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। Nokia C20 Plus एक बजट स्मार्टफोन है और एंडरोइड 11 गो एडिशन पर काम करता है। डिवाइस को Nokia C सीरीज़ में लाया गया है। इससे पहले अगस्त 2020 में Nokia C3 को भारत में लॉन्च किया गया था। नोकिया (Nokia) ने खुलासा किया था की भारत में फेस्टिव सीजन के दौरान C01 Plus और C30 को लॉन्च करेगी। इसे भी पढ़ें: ये रहे Jio के सबसे शानदार 4G Plans, Airtel और Vi के धांसू प्लान्स भी इनके आगे टेकते हैं घुटने

C20 Plus की घोषणा के दौरान HMD ग्लोबल के वाइस प्रेसिडेंट Sanmeet Singh Kochhar ने कहा, “आज हम Nokia C20 Plus को लॉन्च कर रहे हैं जो नोकिया सी-सीरीज़ के स्मार्टफोंस का एसेंस है और फैंस को स्लीक डिज़ाइन, शानदार फीचर्स और क्वालिटी ऑफर करता है। यह ऐसा डिवाइस है जो भारतीय यूजर्स की लाइफ और लाइफस्टाइल में फिट होने के लिए तैयार किया गया है।”

Nokia C20 Plus की कीमत और उपलब्धता (Nokia C20 Plus price and availability)

Nokia C20 Plus के 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 8,999 है और इसके अलावा 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 9,999 रखी गई है। फोन को सभी ऑफलाइन रीटेल स्टोर्स, ई-कॉमर्स वैबसाइट और नोकिया की भारतीय आधिकारिक वैबसाइट पर सेल किया जा रहा है।  इसे भी पढ़ें: 5000mAh बैटरी साथ 2 दिन की बैटरी लाइफ ऑफर करता है इंफिनिक्स का बेहद सस्ता फोन, कीमत Rs 8000 के अंदर

Jio की साझेदारी के तहत Nokia C20 Plus खरीदने पर 10% या Rs 1000 का डिस्काउंट मिलेगा। जियो ग्राहक मायजियो ऐप के ज़रिए यह ऑफर पा सकते हैं।

Nokia C20 Plus launched

Nokia C20 Plus स्पेसिफिकेशन (Specifications)

Nokia C20 Plus की मोटाई 9.35mm है और वज़न 204 ग्राम है। फोन को ओशन ब्लू और डार्क ग्रे कलर में लाया जाएगा। फोन में 6.5 इंच की HD+ (1600×720 पिक्सल) रेजोल्यूशन की डिस्प्ले मिलेगी जिसके टॉप पर वॉटरड्रॉप नौच दिया गया है और इसमें सेल्फी कैमरा मौजूद है।  

Nokia C20 Plus Unisoc SC9863a प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और यह ओक्टा-कोर CPU है जो 1.6GHz पर क्लोक्ड है। इसे 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है और स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंडरोइड 11 गो एडिशन पर काम करेगा। इसे भी पढ़ें: रिवर्स गियर में भी दौड़ेगा Ola का Electric scooter, नए विडियो में दिखा ये खास फीचर   

फोन के बैक पर 8MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया और इसके साथ एक 2MP का सेकंडरी कैमरा है। फोन के फ्रंट पर 5MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। Nokia C20 Plus में 4,950mAh की बैटरी मिली है जो 10W चार्जिंग एडाप्टर के साथ आया है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo