Nokia 8 एंड्राइड स्मार्टफ़ोन आज होगा लॉन्च

HIGHLIGHTS

लंदन में आयोजित एक इवेंट में Nokia 8 को आज रात 12 बजे लॉन्च किया जाएगा.

Nokia 8 एंड्राइड स्मार्टफ़ोन आज होगा लॉन्च

HMD ग्लोबल Nokia 8 को आज रात 12 बजे लंदन में आयोजित एक इवेंट के तहत पेश करेगी. यह कंपनी का फ्लैगशिप डिवाइस होगा. पिछले काफी समय से इस फ़ोन के बारे में बहुत से लीक सामने आये हैं. उम्मीद है कि यह फ़ोन डुअल कार्ल ज़िस लेंस से लैस होगा. Flipkart आज इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है बेहतरीन छूट

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Nokia 8 स्मार्टफ़ोन की कीमत के बारे में बात करें तो भारतीय रूपये में इसकी कीमत Rs 45,000 के आस-पास होगी. इसका मुकाबला OnePlus 5, BlackBerry KeyOne, LG G6 जैसे स्मार्टफोंस से होगा.

Nokia 8 की सबसे बड़ी खासियत है इसका कैमरा, इसमें डुअल कैमरे सेटअप मौजूद होगा. लीक्स के जरिये मिली जानकारी से भी पता चला है कि यह डुअल कार्ल ज़िस लेंस से लैस होगा. 

इसके साथ ही यह फ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस होगा. इसमें 4GB और 8GB रैम का ऑप्शन भी मौजूद होगा. यह 3000mAh बैटरी से भी लैस होगा. 

Flipkart आज इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है बेहतरीन छूट

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo