IFA 2019 लॉन्च से पहले ही Nokia 7.2 के स्पेसिफिकेशन लीक

IFA 2019 लॉन्च से पहले ही Nokia 7.2 के स्पेसिफिकेशन लीक
HIGHLIGHTS

Nokia 7.2 ने सिंगल कोर में स्कोर किया 1604

5 सितम्बर को लॉन्च हो सकता है फ़ोन

ट्रिपल कैमरा से हो सकता है लैस

हाल ही में नोकिया के अपकमिंग फ़ोन Nokia 7.2 को गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। गीकबेंच पर लिस्टिंग के बाद अब नोकिया 7.2 के कुछ स्पेक्स सामने आये हैं।  लिस्टिंग के मुताबिक  फ़ोन को 6 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही फ़ोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर क्लॉक स्पीड 1.8 गीगाहर्ट्ज़ के साथ नोकिया 7.2 में इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह फ़ोन यानी Nokia 7.2 कोडनेम Star-Lord के साथ रूमर्स में आ रहा है जिसमें 6.18-inch full-HD+ (1,080 x 2,340 pixels) HDR10 display को एक U-shaped waterdrop notch के साथ दिया जा सकता है। साथ ही इस फ़ोन को कंपनी दो वैरिएंट्स में भी लॉन्च कर सकती है जिसमें 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज हो सकता है।

गीकबेंच लिस्टिंग यह साफ़ होता है कि फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम है। उम्मीद यह भी है कि डिवाइस में स्नैपड्रैगन 660 या स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया जा सकता है। साथ ही डिवाइस एंड्रॉयड पाई पर रन कर सकता है। गीकबेंच पर फोन ने सिंगल कोर में 1604 और मल्टी-कोर टेस्ट में 5821 स्कोर किया है।

HMD Global के Chief Product Officer Juho Sarvikas ने भी हाल ही में ट्विटर पर IFA 2019 में कंपनी के शामिल होने की घोषणा की थी। कंपनी 5 सितंबर को शाम 4 बजे इवेंट को शुरू करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक Nokia 7.2 स्मार्टफोन को बर्लिन में IFA 2019 के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। HMD Global ने वहीँ इस बात की पुष्टि की है कि कंपनी 5 सितंबर को आईएफए 2019 में एक इवेंट का आयोजन करने जा रही है।

खबरें ये भी हैं कि नोकिया 7.2 के साथ ही कंपनी Nokia 6.2 को भी ला सकती है। आपको बता दें कि आईएफए 2019 का आयोजन 6 सितंबर से 11 सितंबर तक किया जायेगा जहाँ बड़ी टेक कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट की घोषणा करेंगे और साथ ही नई टेक्नोलॉजी से भी यहाँ पर्दा उठाया जा सकता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस नोकिया फ़ोन में बैटरी 3,500 एमएएच की हो सकती है जो क्वालकॉम क्विक चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके साथ ही इसमें तीन रियर कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 48 मेगापिक्सल कैमरा भी शामिल हो सकता है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo