Nokia 6.2 VS Samsung Galaxy M30s VS Realme 5 Pro: स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और भारत में कीमत

HIGHLIGHTS

आज हम आपको अभी आज ही लॉन्च किये गए Nokia 6.2 स्मार्टफोंस के बारे में बताने वाले हैं

हम Samsung Galaxy M30s और Realme 5 Pro मोबाइल फोंस के बीच प्राइस, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की तुलना करके आपको बताने वाले है कि आपके लिए कौन सा डिवाइस बेस्ट है

Nokia 6.2 VS Samsung Galaxy M30s VS Realme 5 Pro: स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और भारत में कीमत

भारत में HMD ग्लोबल ने अपने Nokia 6.2 स्मार्टफोन से पर्दा हटा दिया है। कंपनी ने इस Nokia 6.2 फोन को ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि IFA 2019 के दौरान  Nokia 6.2 को बाकी नोकिया डिवाइस के साथ पेश किया गया था। Nokia 7.2 को लॉन्च करने के बाद अब कंपनी ने Nokia 6.2 को भी भारतीय मार्किट में उतार दिया है। Amazon ने भी हाल ही में इस फ़ोन के लॉन्च का टीज़र जारी किया था और अब इसे कीमत के साथ लिस्ट भी कर दिया है। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि Samsung की ओर से इसके Samsung Galaxy M30s स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है। आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक बड़ी बैटरी यानी एक 6000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है। इसके अलावा फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप और 48MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद है। इतना ही नहीं इस मोबाइल फोन में आपको एक सुपर AMOLED डिस्प्ले, वाटरड्राप नौच के साथ मिल रही है। इसके अलावा इसमें आपको रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है। 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

जिस कीमत में इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है, और जिन स्पेक्स और फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है, उसे देखकर लग रहा है कि इस मोबाइल फोन की भारतीय बाजार में सीधी टक्कर Nokia 6.2 और Realme 5 Pro से हो रही है जो कैमरा के मामले में ही एक बढ़िया स्मार्टफोन है, से होने वाली है। आइये अब शुरू करते हैं और जानते हैं कि आखिर इसी कीमत में आपके लिए कौन सा डिवाइस ज्यादा बेहतर रहने वाला है। 

 Nokia 6.2 VS Samsung Galaxy M30s VS Realme 5 Pro: प्राइस इन इंडिया

कीमत की बात करें तो Amazon लिस्टिंग के मुताबिक Nokia 6.2 के 4GB + 64GB वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। ऐसे में कहा जा सकता है कि अमेज़न पर फोन की बिक्री की जायेगी। ख़ास बात यह है कि फोन के केवल सिरेमिक ब्लैक कलर वैरिएंट को ही लिस्ट किया गया है। Nokia 6.2 ऑफर्स  की भी जानकरी लिस्टिंग से मिली है। HDFC बैंक डेबिट कार्ड पर यूज़र्स को 2,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। साथ ही एक्सचेंज ऑफर भी फोन पर दिया जा रहा है। हालाँकि Samsung Galaxy M30s के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत Rs 13,999 से शुरू होती है तथा 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 16,999 के प्राइस में उतारा गया है। इसके अलावा Realme 5 Pro की कीमत की बात करें तो डिवाइस के 4GB रैम +64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत Rs 13,999 रखी गई है, जबकि 6GB रैम+64GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 14,999 में पेश किया गया है वहीं बात करें 8GB रैम+128GB वैरिएंट की तो इसकी कीमत Rs 16,999 रखी गई है। 

Nokia 6.2 VS Samsung Galaxy M30s VS Realme 5 Pro: डिस्प्ले

नोकिया 6.2 को डुअल-सिम के साथ 6.3-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले में उतारा गया है। इसमें आपको HDR10 सपोर्ट और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटक्शन मिलता है।  लेकिन Galaxy M30s में 6.4 इंच की FHD+ सुपर AMLOED डिस्प्ले दी गई है और डिवाइस को ओपल ब्लैक, सफायर ब्लू और पर्ल वाइट कलर के विकल्पों में उतारा गया है। वहीँ अगर Realme 5 Pro मोबाइल फोन को देखें तो Realme 5 Pro में 6.3 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है और डिवाइस को नए क्रिस्टल डिज़ाइन के साथ उतारा गया है। इसके कलर वैरिएंट की बात करें तो डिवाइस को क्रिस्टल ग्रीन और स्पार्कलिंग ब्लू विकल्प में उतारा गया है। 

Nokia 6.2 VS Samsung Galaxy M30s VS Realme 5 Pro: कैमरा 

ऑप्टिक्स की बात करें तो Nokia 6.2 फोन ट्रिपल कैमरा से लैस है जिसमें प्राइमरी कैमरा 16MP का है। वहीं 5MP और 8MP सेंसर भी शामिल हैं। साथ ही सेल्फी के लिए कंपनी ने इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है। M30s के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48mp का प्राइमरी कैमरा, 5mp का डेप्थ कैमरा और 8mp का अल्ट्रा वाइड कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए डिवाइस के फ्रंट पर 16MP का कैमरा दिया गया है। वहीँ Realme 5 Pro मोबाइल फोन में क्वाड  कैमरा सेटअप को शामिल किया गया है जिसमें एक 48MP का सोनी IMX586 प्राइमरी कैमरा को शामिल किया गया है, दूसरा 8MP का का कैमरा दिया गया है जो अल्ट्रा-वाइड शॉट्स कैप्चर करता है, वहीं तीसरा कैमरा 2MP का कैमरा है जो पोर्ट्रेट शॉट्स के काम आता है और चौथा कैमरा 2MP का अल्ट्रा मैक्रो लेंस है। कैमरा ऐप में नाईटस्केप मोड, क्रोमा बूस्ट जैसे फीचर्स मिल रहे हैं। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16MP का सोनी का IMX471 सेंसर दिया गया है। 

Nokia 6.2 VS Samsung Galaxy M30s VS Realme 5 Pro: प्रोसेसर और ओएस

Nokia 6.2 डिवाइस एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है। स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। फोन की इंटरनल स्टोरेज 64GB है जिसे SD card की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। Galaxy M30s को एक्सिनोस 9611 प्रोसेसर द्वारा संचालित किया गया है और OS की बात करें तो फोन Android 9 Pie के साथ सैमसंग के वनUI पर काम करता है। स्मार्टफोन का वज़न केवल 188 ग्राम है और इसकी थिकनेस 8.9mm है। हालाँकि अगर हम Realme 5 Pro मोबाइल फोन की चर्चा करें इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 AIE, एड्रेनो 616 के साथ लॉन्च किया गया है और फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है। सिस्टम बूस्ट, गेम बूस्ट और ऐप बूस्ट के लिए डिवाइस में हाइपर बूस्ट 2.0 मिल रहा है। 

Nokia 6.2 VS Samsung Galaxy M30s VS Realme 5 Pro: बैटरी और अन्य फीचर्स 

Nokia 6.2 में बैटरी क्षमता 3,500mAh की है। सैमसंग गैलेक्सी M30s स्मार्टफोन में 6000mAh की दमदार बैटरी मिल रही है और गेमिंग यूज़र्स के लिए डिवाइस में गेम बूस्टर फीचर दिया गया है जो AI का उपयोग कर के बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस ऑफर करेगा। Device के बैक पैनल पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह दी गई है। इसके अलावा Realme 5 Pro में आपको में 4035mAh की बैटरी मिल रही है जो VOOC 3.0 चार्ज सपोर्ट करती है और बॉक्स में 20W टाइप-C चार्जर भी मिल रहा है। Realme 5 सीरीज़ को स्प्लैश रेसिस्टेंट डिज़ाइन दिया गया है। स्मार्टफोन को ColorOS 6 के साथ लॉन्च किया गया है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo