Nokia 4 स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर के साथ MWC 2018 में होगा लॉन्च: रिपोर्ट

Nokia 4 स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर के साथ MWC 2018 में होगा लॉन्च: रिपोर्ट
HIGHLIGHTS

अब तक सामने आई ख़बरों को सही माने तो कंपनी जल्द ही Nokia 1, Nokia 7 Plus और Nokia 8 Sirocco को लॉन्च करेगी.

HMD ग्लोबल अपने साल 2018 के लाइनअप को MWC 2018 के दौरान लॉन्च करने के लिए बिलकुल तैयार है. अब तक सामने आई ख़बरों को सही माने तो कंपनी जल्द ही Nokia 1, Nokia 7 Plus और Nokia 8 Sirocco को लॉन्च करेगी. 

फ्लिपकार्ट पर इन स्मार्टफोंस पर मिल रहे हैं कुछ ऑफर्स

हालाँकि अब NokiaPowerUser की एक नई रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी MWC के दौरान Nokia 4 को भी पेश कर सकती है. Nokia 4 के बारे में apk टियरडाउन के जरिये भी कुछ जानकारी सामने आई थी. 

रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी Nokia 3 को अब बंद कर सकती है और इसकी जगह Nokia 4 ले सकता है. हालाँकि अभी तक Nokia 4 के स्पेक्स के बारे में कोई भी अन्य जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन यह जरूर पता चला है कि यह फ़ोन स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है.

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo