Nokia 130 भारत में हुआ उपलब्ध

Nokia 130 भारत में हुआ उपलब्ध
HIGHLIGHTS

Nokia 130 रेड, ग्रे और ब्लैक रंगों के विकल्पों में उपलब्ध है और यह डुअल सिम वेरिएंट में आता है.

पिछले महीने HMD Global ने Nokia 130 और Nokia 105 फीचर फोन लॉन्च किए थे. Nokia 105  लॉन्च के बाद ही  Rs 999 की सेल के लिए उपलब्ध हो गया था, जबकि कंपनी ने Nokia 130 की कीमत का खुलासा नहीं किया था. अब कंपनी ने भारत में Nokia 130 पेश किया है और अब यह मोबाइल रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है. Nokia 130 तीन रंगों में उपलब्ध है, रेड, ग्रे और ब्लैक तथा यह डुअल सिम वेरिएंट में आता है. इसकी कीमत Rs 1599 है. Amazon दे रहा है आज लैपटॉप्स पर भारी डिस्काउंट

Nokia 130 में 1.8 इंच की QVGA (240*320) डिस्प्ले मौजूद है और यह LED टोर्च लाइट के साथ आती है. इसकी मेमोरी को माइक्रो SD कार्ड द्वारा 32GB तक बढ़ाया जा सकता है और यह VGA रियर कैमरे के साथ आता है. इस फ़ोन में बिल्ट इन FM रेडियो, म्यूज़िक प्लेयर और ब्लूटूथ उपलब्ध है. यह फोन Nokia Series 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और 1020 mAh की बैटरी से लैस है जो 11.5 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 44.5 घंटे का लगातार FM रेडियो चलाने का टाइम ऑफर करती है. 

Nokia 130 का मेजरमेंट 111.5 x 48.4 x 14.2 mm है. इसके अलावा इस फ़ोन में स्नेक एक्सेन्जिया जैसे कुछ गेम्स भी उपलब्ध हैं और साथ ही Gameloft द्वारा कुछ गेम्स खरीदे भी जा सकते हैं जैसे, निंजा अप, डेंजर डैश, नाइट्रो रेसिंग, एयर स्ट्राइक और स्काई गिफ्ट.

HMD Global India के वाइस प्रेसिडेंट Ajey Mehta ने कहा “Nokia 130 को पूरे दिन के मनोरंजन और कामों को पूरा करने के लिए बनाया है. इसकी हाई क्वालिटी वोइस और कॉल क्लैरिटी बहुत खास है, Nokia 130 एक स्टाइलिश और अच्छा एंटरटेनिंग पैकेज है."

Amazon दे रहा है आज लैपटॉप्स पर भारी डिस्काउंट

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo