4000mAh की बैटरी से लेनोवो K6 पॉवर स्मार्टफ़ोन कल एक बार फिर होगा बिक्री के लिए उपलब्ध

HIGHLIGHTS

यह स्मार्टफ़ोन गोल्ड, डार्क ग्रे और सिल्वर रंग में ख़रीदा जा सकता है.

4000mAh की बैटरी से लेनोवो K6 पॉवर स्मार्टफ़ोन कल एक बार फिर होगा बिक्री के लिए उपलब्ध

बाज़ार में 10 हज़ार रूपये के सेगमेंट में कई बढ़िया स्मार्टफ़ोन मौजूद हैं और लगातार इस सेगमेंट में मुकाबला बढ़ता जा रहा है. अभी हाल ही में लेनोवो ने भी इस सेगमेंट में अपना एक अच्छा दावेदार K6 पॉवर पेश किया है. अभी हाल ही में इस स्मार्टफ़ोन की पहली सेल का आयोजन भी किया गया था. कंपनी ने दावा किया है कि पहली सेल में उसने इस स्मार्टफ़ोन की 50,000 यूनिट्स सेल की हैं. इसकी पहली सेल 6 दिसम्बर को आयोजित की गई थी. हालाँकि अब एक बार फिर यह स्मार्टफ़ोन सेल में उपलब्ध होगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

दरअसल कल फ्लिपकार्ट पर लेनोवो K6 पॉवर स्मार्टफ़ोन की दूसरी सेल का आयोजन किया जा रहा है. यह सेल कल दोपहर 12 बजे शुरु होगी. भारत में इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 9,999 है. कल की सेल में कंपनी इस फ़ोन के साथ मोटो पल्स 2 हेडफोंस जिनकी कीमत Rs. 14,99 है को डिस्काउंट कीमत के साथ सिर्फ Rs. 4,99 में दे रही है. साथ ही फ्लिपकार्ट इस फ़ोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है. 

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो, इसमें आपको 5-इंच की FHD डिस्प्ले मिल रही है जो कि एक IPS पैनल है. साथ ही इसमें ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 430 चिपसेट मौजूद है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.4GHz है. फ़ोन ग्राफ़िक्स के लिए एड्रेनो का 505 GPU भी दिया गया है. इसके अलावा इसमें एक 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. इसके अलावा आपको बता दें कि ये लेनोवो की ओर से एक बढ़िया कदम उठाया गया है लेकिन इस स्मार्टफ़ोन को 2GB वाले वैरिएंट में पेश नहीं किया गया है.

अगर कैमरा की चर्चा करें तो फ़ोन में 13MP का सोनी IMX258 इमेज सेंसर, PDAF और LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. साथ साथ इसमें एक 8MP का सोनी इमेज सेंसर भी मौजूद है, जिसके माध्यम से आप बढिया से बढ़िया सेल्फी ले सकते हैं. इसके साथ ही इसके कैमरा को वाइब शॉट भी दिया गया है. इसके अलावा अगर अन्य फीचर और स्पेक्स पर चर्चा करें तो फ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. साथ ही इसमें वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.1, GPS के साथ A-GPS भी इसमें मौजूद है. फ़ोन में जैसे कि कहा जा रहा था 4000mAh क्षमता की एक बैटरी भी मौजूद है. साथ ही आप इसे सिल्वर, गोल्ड और डार्क ग्रे रंगों में ले सकते हैं.

इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस

इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo