MWC 2018: पहले दिन लॉन्च हुए ये डिवाइसेस

MWC 2018: पहले दिन लॉन्च हुए ये डिवाइसेस
HIGHLIGHTS

नोकिया ने अपने 5 फोंस पेश किये, वहीँ सैमसंग ने अपना S9 और S9 Plus पेश किया है.

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 के पहले दिन सैमसंग, हुवावे, अल्काटेल और नोकिया जैसे कंपनियों ने अपने डिवाइसेस पेश किये हैं. सैमसंग ने अपना फ्लैगशिप डिवाइस Galaxy S9 पेश किया है, वहीँ अल्काटेल ने दुनिया का पहला एंड्राइड ओरियो (गो एडिशन) स्मार्टफ़ोन पेश किया है.

सैमसंग

सैमसंग ने अपने Galaxy S9 को पेश किया है. यह नए प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है. S9 में 5.8-इंच की डिस्प्ले मौजूद है, इसका बड़ा वेरियंट 6.2-इंच डिस्प्ले से लैस है.

नोकिया 

HMD ग्लोबल  ने Nokia 7 Plus, Nokia 6 (2018), Nokia 8 Sirocco, Nokia 1 और Nokia 8110 4G फोंस को पेश किया है. इसके साथ ही कंपनी ने बताया है कि नोकिया के सारे फोंस सिर्फ Nokia 2 के अलावा एंड्राइड वन प्लेटफार्म पर चलेंगे. Nokia 7 Plus 6-इंच की FHD+ डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ 4GB की रैम मौजूद है. 

हुवावे

हुवावे ने इस इवेंट में कोई स्मार्टफ़ोन तो नहीं पेश किया है, लेकिन कंपनी ने MateBook X Pro लैपटॉप और MediaPad M5 टैबलेट को पेश किया है. 

LG

कंपनी ने MWC 2018 में V30S ThinQ और V30S+ ThinQ को पेश किया है. दोनों फोंस 6GB रैम से लैस हैं, लकिन LG V30S में 128GB की स्टोरेज और LG V30S+ में 256GB की स्टोरेज मौजूद है.

अल्काटेल

कंपनी ने 1X को पेश किया है, जो एंड्राइड ओरियो (गो एडिशन) पर काम करने वाले पहला फ़ोन है. इस एंट्री लेवल स्मार्टफ़ोन में 5.3-इंच की 960 x 480 पिक्सल रेजोल्यूशन डिस्प्ले मौजूद है. यह एक फिंगरप्रिंट सेंसर से भी लैस है. इसके अलावा कंपनी ने Alcatel 5, 3, 3V and the 3X को भी पेश किया है.

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo