सीधे 30 हजार कम हो गया दो-दो स्क्रीन वाले Motorola Razr 50 Ultra का दाम, कंपनी ने निकाला गजब का ऑफर, ग्राहकों की हो गई चांदी
Republic Day आने से पहले ही Motorola Razr 50 Ultra की कीमत में भारी कटौती की गई है. इस फोन को भारत में पिछले साल ही लॉन्च किया गया था. लेकिन, अब फोन की कीमत को 30 हजार रुपये कम कर दिया गया है. इससे आप बेहद ही कम कीमत पर इस फोन को खरीद सकते हैं. हालांकि, अच्छी बात है कि यह अपफ्रंट डिस्काउंट है यानी आपको किसी बैंक कार्ड या एक्सचेंज ऑफर की जरूरत नहीं पड़ेगी.
SurveyMotorola Razr 50 Ultra अब अभी तक की सबसे कम कीमत पर उपलब्ध है. आपको बता दें कि Motorola Razr 50 Ultra कंपनी का क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल फोन है. रिपब्लिक डे सेल के तौर पर कंपनी इसको डिस्काउंटेड प्राइस पर उपलब्ध करवा रही है. इस फोल्डेबल फोन की कीमत पहले 99,999 रुपये थी.
पिछली सेल में फोन की कीमत 79,999 रुपये तक गई थी. लेकिन, अब इस फोन को और भी 10 हजार रुपये कम में उपलब्ध करवा दिया गया है. इस फोन में पावरफुल Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. इस फोन में 50 मेगापिक्सेल का डुअल आउटर कैमरा सेटअप और 32 मेगापिक्सेल का इनर कैमरा सेटअप दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra समेत लॉन्च हो गए कंपनी के 2 और धाकड़ फोन, देखें भारत में कितना है दाम
Motorola Razr 50 Ultra पर लिमिटेड टाइम के लिए डील
Motorola Razr 50 Ultra की कीमत लिमिटेड टाइम के लिए कम की गई है. इस कीमत कटौती का फायदा आप अपने नजदीकी रिलायंस डिजिटल स्टोर्स पर उठा सकते हैं. इसकी कीमत रिलायंस डिजिटल इंडिया सेल की वजह से कम हुई है. यूजर्स Motorola Razr 50 Ultra को 69,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीद सकते हैं. यह लिमिटेड टाइम डील 26 जनवरी तक के लिए ही उपलब्ध है.
फ्री मिलेंगे बड्स
आपको बता दें कि Motorola Razr 50 Ultra हैंडसेट Moto Buds+ के साथ आता है. Moto Buds+ की कीमत 6,999 रुपये है जो आपको फ्री में मिल रही है. इस फोन को आप मिडनाइट ब्लू, स्प्रिंग ग्रीन और पीच फज कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स सेल के दौरान सेलेक्टेड बैंक कार्ड पर 2500 रुपये तक का एडिशनल डिस्काउंट भी ले सकते हैं.
कार्ड डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत 69,999 रुपये से भी कम हो जाती है. ऐसे में यह और भी शानदार डील बन जाती है. अगर आप अपने लिए किसी फोल्डेबल फोन की तलाश कर रहे हैं तो इस फोन के साथ जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Jio ने किया बड़ा बदलाव, लॉन्च किए केवल कॉल वाले पैक, बंद हो गए दो-दो प्लान, रिचार्ज करने से पहले जान लें
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile