स्मार्टफोन लवर्स की तो निकल पड़ी! आधे दाम में मिल रहा ये मुड़ने वाला महंगा फोन, सीधे 40 हजार रुपए घटी कीमत

HIGHLIGHTS

मोटोरोला के प्रीमियम फ्लिप फोन Motorola Razr 50 Ultra की कीमत में बड़ी कटौती हुई है.

यह हैंडसेट आकर्षक फोल्डेबल डिज़ाइन, लगभग इनविज़िबल हिंज के साथ आता है.

यह ऑफर केवल 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट पर उपलब्ध है.

स्मार्टफोन लवर्स की तो निकल पड़ी! आधे दाम में मिल रहा ये मुड़ने वाला महंगा फोन, सीधे 40 हजार रुपए घटी कीमत

अगर आप फोल्डेबल फ्लिप फोन के शौकीन हैं लेकिन इसकी भारी-भरकम कीमत आपको अब तक इसे खरीदने से रोक रही थी, तो अब आपके लिए खुशखबरी है. मोटोरोला के प्रीमियम फ्लिप फोन Motorola Razr 50 Ultra की कीमत में बड़ी कटौती हुई है. इस स्मार्टफोन को पिछले साल भारत में 99,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. यह हैंडसेट आकर्षक फोल्डेबल डिज़ाइन, लगभग इनविज़िबल हिंज और सभी ऐप्स को सपोर्ट करने वाली बड़ी कवर डिस्प्ले के साथ आता है. आइए पूरी डील देखते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Motorola Razr 50 Ultra प्राइस कट

मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्रा इस समय फ्लिपकार्ट पर केवल 59,979 रुपए में उपलब्ध है, जो लॉन्च प्राइस से सीधे 40,020 रुपए सस्ता है. इसके अलावा, ग्राहक फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर 4,000 रुपए का तक का 5% अतिरिक्त डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि, यहां 5% लगभग 3000 रुपए बैठता है, यानी कि यह फोन आपको 57,000 रुपए से भी कम में मिल सकता है.

ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ऑफर केवल 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट पर उपलब्ध है और वह भी सिर्फ Midnight Blue कलर ऑप्शन में.

Motorola Razr 50 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स

मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्रा में 4-इंच LTPO AMOLED कवर डिस्प्ले दी गई है, जो HDR10+, 10-बिट कलर, और 165Hz तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. डिस्प्ले की ब्राइटनेस 2400 निट्स तक है और यह गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आती है. फोन को खोलने पर यह 6.9-इंच का इनर डिस्प्ले बन जाती है, जिसमें भी 165Hz तक रिफ्रेश रेट मिलता है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा और 50MP का टेलीफोटो सेंसर शामिल है, जो 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है. बैटरी की बात करें तो इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग, और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

यह भी पढ़ें: क्या ‘पंचायत’ और क्या ‘गुल्लक’, इस कॉमेडी सीरीज के आगे सब लगने लगेंगे फीके, IMDb ने भी दे दी 9 की रेटिंग

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo