Rs 13,999 में लॉन्च हुआ Motorola One Action

Rs 13,999 में लॉन्च हुआ Motorola One Action
HIGHLIGHTS

Motorola One Action की कीमत Rs 13,999

30 अगस्त से होगी सेल शुरू

Motorola One Action आज भारत में लॉन्च हो चुका है और यह नया मोटोरोला फोन 30 अगस्त से सेल में आ रहा है। कम्पनी के अन्य स्मार्टफोंस की तरह Motorola One Action एक डेडिकेटेड 117 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस एक्शन कैमरा के साथ आता है। Motorola One Action फोन 21:9 सिनेमा विज़न डिस्प्ले के साथ आता है जो होल-पंच डिज़ाइन के साथ आता है। स्मार्टफोन की कीमत Rs 13,999 रखी गई है।

Motorola One Action Price

  • Motorola One Action 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ लॉन्च हुआ है।
  • फोन की कीमत Rs 13,999 रखी गई है।

Motorola One Action Sale

  • Motorola One Action की पहली सेल 30 अगस्त को शुरू होगी।
  • फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे सेल शुरू होगी।

Motorola One Action Sale Offer

  • Jio यूज़र्स को Rs 2,200 तक इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा।
  • जियो यूज़र्स को 125GB 4G डाटा मिलेगा।  

Motorola One Action Color Variant

  • स्मार्टफोन को डेनिम ब्लू और पर्ल वाइट कलर विकल्प में लॉन्च किया गया है।

Motorola One Action Display

  • Motorola One Action 6.3 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले के साथ आया है और इसका रेज़ोल्यूशन 1080×2520 पिक्सल है।
  • यह IPS सिनेमा विज़न डिस्प्ले है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 21:9 है।

Motorola One Action सॉफ्टवेयर

  • Motorola One Action एंड्राइड 0 पाई पर आधारित है।
  • इस डुअल-सिम फोन को एंड्राइड 10 और 11 पर भी अपग्रेड किया जाएगा।

Motorola One Action प्रोसेसर

  • फोन को ओक्टा-कोर सैमसंग एक्सिनोस 9609 SoC के साथ लॉन्च किया गया है।
  • प्रोसेसर को Mali G72 MP3 GPU और 4GB रैम के साथ पेयर किया गया है।

Motorola One Action Camera

  • स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
  • कैमरा सेटअप में 16 मेगापिक्सल का एक्शन कैमरा सेंसर 2 माइक्रोन पिक्सल साइज़ और f/2.2 लेंस के साथ रखा गया है।
  • दूसरा 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर f/1.8 लेंस के साथ आया है और तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है जो f/2.2 लेंस के साथ आया है।
  • डिवाइस में दिया गया 16 मेगापिक्सल का कैमरा 4-इन-1 पिक्सल बिनिंग टेक का उपयोग कर के 4 मेगापिक्सल की तस्वीर डिलीवर करता है।

Motorola One Action Selfie Camera

  • Motorola One Action स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है जो 1.25-माइक्रोन पिक्सल साइज़ और f/2.0 लेंस का उपयोग करता है।

Motorola One Action Battery

  • Motorola One Action में 3,500mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करता है।

Motorola One Action Connectivity

  • कनेक्टिविटी की बात करें तो डिवाइस 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, NFC, USB टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक सपोर्ट करता है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo