मोटोरोला मोटो G टर्बो की कीमत में हुई भारी कटौती

मोटोरोला मोटो G टर्बो की कीमत में हुई भारी कटौती
HIGHLIGHTS

मोटो G टर्बो की कीमत में Rs. 4,500 की कटौती की गई है और यह वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट फीचर से लैस है.

मोटोरोला मोटो G टर्बो को पिछले साल भारत में Rs. 14,499 की कीमत में लॉन्च किया गया था. अब यह स्मार्टफ़ोन Rs. 9,999 की कीमत में स्नैपडील पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. यह फ़ोन दो रंगों में उपलब्ध है- ब्लैक और वाइट. शुरुआत में यह फ़ोन फ्लिपकार्ट पर वाइट रंग में उपलब्ध था. अब इसके वाइट वेरियंट को फ्लिपकार्ट से Rs. 10,999 की कीमत में ख़रीदा जा सकता है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video

अगर मोटो G टर्बो एडिशन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5 इंच की फुल-HD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की कोटिंग से प्रोटेक्ट है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 64 बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर, एड्रेनो 405GPU और 2GB की रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.

इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में f/2.0 एपरचर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और f/2.2 एपरचर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर चलता है. इस स्मार्टफ़ोन में 2470mAh की बैटरी दी गई है. यह मोटोरोला टर्बो पावर क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करता है. यह हैंडसेट भी IP67 सर्टिफाइड है, यानी यह वाटर रेसिसटेंट है.

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, वाई-फाई 802.11 B/G/N (2.4GHz), ब्लूटूथ 4.0 LE, 3G, GPS और माइक्रो-USB फीचर्स मौजूद है. यह हैंडसेट वाटर रेसिस्टेंट है यानी पानी से यह स्मार्टफोन सुरक्षित रहेगा.

इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा

इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध

स्नेपडील पर Rs.9999 में Moto G Turbo खरीदें

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo