HIGHLIGHTSऐसा माना जा रहा है कि भारत में के नए बजट मोबाइल फोन को जल्द ही देखा जा सकता है
इस मोबाइल फोन को Moto E7 Plus के तौर पर भारत में लॉन्च किया जाने वाला है
आपको बता देते है कि Moto E7 Plus स्मार्टफोन को 23 सितम्बर को भारत में लॉन्च किया जाने वाला है, और इसकी कीमत Rs 10000 के अंदर हो सकती है
Motorola की ओर से आधिकारिक तौर पर सामने आ चुका है कि भारत में Motorola Moto E7 Plus मोबाइल फ़ोन को 23 सितम्बर को भारत में लॉन्च किया जाने वाला है। कंपनी के बिना के एक ‘कमिंग अप’ टीज़र को जारी कर दिया है, हालाँकि नाम को इस टीज़र ने शामिल नहीं किया गया है, इसके अलावा इसमें आपको एक रियर स्क्वायर कैमरा मोड्यूल देखने को मिल सकता है, ऐसा माना जा रहा है कि इस मोबाइल फोन को Moto E7 Plus के तौर पर भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
इस मोबाइल फोन यानी Moto E7 Plus के सबसे बढ़िया फीचर की बात करें तो आपको बता देते है कि इस फीचर को ग्लोबल वैरिएंट में देखा गया है, यह फीचर इसमें मौजूद क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 460 को कहा जा रहा है, इसके अलावा फोन आपको एक 5000mAh क्षमता की बैटरी भी देखने को मिल सकती है। आपको बता देते है कि ब्राज़ील के बाजार में इस स्मार्टफोन को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल में BRL 1,349 में पेश किया गया था। हालाँकि भारतीय स्मार्टफोन बाजार के लिए ऐसा कहा जा रहा है कि मोबाइल फोन को Rs 10000 की कीमत के अंदर लॉन्च किया जा सकता है, और यह मोबाइल फोन Flipkart के माध्यम से लोगों को मिलने वाला है।
Get ready for the #UltimateCamera experience. With all-new #motoe7plus you can take your smartphone photography to the next level, even in low light. Launching 23rd September, 12 pm on @Flipkart! https://t.co/OYb654M9N2 pic.twitter.com/GVHnOTC9D1
— Motorola India (@motorolaindia) September 18, 2020
आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन में यानी Moto E7 Plusएक नौच डिजाईन वाली एक स्क्रीन मिलने वाली है, जो एक 6.5-इंच की बड़ी डिस्प्ले है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें Max Vision LCD Panel को इस्तेमाल किया है, जो HD+ रेजोल्यूशन के साथ आती है। इसके अलावा नौच में आपको एक 8MP का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलने वाला है। बैक पर फोन में आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है, यह एक स्क्वायर कैमरा मोड्यूल है।
फोन के बैक पर आपको एक 48MP का मेन कैमरा मिल रहा है, साथ ही कंपनी ने इसे 2MP के डेप्थ सेंसर के साथ सजाया है। इसमें आपको LED फ़्लैश भी मिल रही है। आपको हम पहले ही बता चुके है कि इस मोबाइल फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 460 चिपसेट मिल रहा है। फोन में आपको 4GB रैम एक साथ 64GB की स्टोरेज भी मिल रही है, इसके अलावा आपको माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट भी मिल रहा है, जिसके माध्यम से आप स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं।
फोन में आपको रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है, इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए आपको इसमें सब कुछ मिल रहा है। फोन को एंड्राइड 10 के साथ लॉन्च किया जा चुका है, इसके अलावा इसमें आपको एक 5000mAh क्षमता की बैटरी भी देखने को मिलती है।
Price: | ₹9999 |
Release Date: | 11 Oct 2020 |
Variant: | 64GB4GBRAM |
Market Status: | Launched |
टॉप प्रोडक्ट्स
पोपुलर मोबाइल फोंस
सारे पोस्ट देखेंहॉट डील्स
सारे पोस्ट देखेंDigit caters to the largest community of tech buyers, users and enthusiasts in India. The all new Digit in continues the legacy of Thinkdigit.com as one of the largest portals in India committed to technology users and buyers. Digit is also one of the most trusted names when it comes to technology reviews and buying advice and is home to the Digit Test Lab, India's most proficient center for testing and reviewing technology products.
हम 9.9 लीडरशिप के तौर पर जाने जाते हैं! भारत की एक अग्रणी मीडिया कंपनी के निर्माण और प्रगतिशील उद्योग के लिए नए लीडर्स को करते हैं तैयार