Motorola G45 5G पर मिल रहा ताबड़तोड़ डिस्काउंट, खरीदने से पहले देख लें टॉप 4 फीचर

HIGHLIGHTS

मोटो का यह सस्ता फोन इंडिया में 12,999 (8GB + 128GB) की कीमत पर लॉन्च हुआ था।

एक्सचेंज डील पर भी आपको 11,050 रुपए तक की बचत करने का मौका मिल रहा है।

इस फोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 प्रोसेसर मिलता है।

Motorola G45 5G पर मिल रहा ताबड़तोड़ डिस्काउंट, खरीदने से पहले देख लें टॉप 4 फीचर

अगर आप एक नया बजट स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं वो भी 5G की सुविधा के साथ, तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं। यहां मैं आपको मोटोरोला के एक किफायती फोन पर चल रही जबरदस्त डील के बारे में बताने वाली हूं, जिसके कारण यह इस समय अपनी असली कीमत से काफी सस्ते में उपलब्ध है। जिस फोन की हम बात कर रहे हैं वह Motorola G45 5G है और इसकी डिस्काउंट डील Amazon पर चल रही है। आइए पूरी डील देखते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Motorola G45 5G मिल रहा बेहद सस्ता

मोटो का यह सस्ता फोन इंडिया में 12,999 (8GB + 128GB) की कीमत पर लॉन्च हुआ था। हालांकि, अभी यह ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न पर 11,650 रुपए में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा, आप कुछ चुनिंदा बैंक क्रेडिट कार्ड्स और डेबिट कार्ड्स का इस्तेमाल करके 1165 रुपए रुपए तक की अतिरिक्त छूट भी पा सकते हैं।

इतना ही नहीं, अगर आपके पास कोई पुराना फोन है जो अच्छी कंडीशन में हो और उसका मॉडल भी ज्यादा पुराना न हो, तो उसे एक्सचेंज करने पर भी आपको 11,050 रुपए तक की बचत करने का मौका मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge बनाम Samsung Galaxy S25: देखें इंडिया प्राइस से लेकर स्पेक्स और फीचर आदि तक का अंतर

हालांकि, अगर आप पूरे पैसे एक साथ न देकर EMI पर इस हैंडसेट को खरीदना चाहते हैं, तो यहां EMI ऑप्शंस 565 रुपए से शुरू हो रहे हैं। साथ ही यहां नो-कॉस्ट EMI भी उपलब्ध है। ये सभी ऑफर्स मिलकर मोटोरोला जी45 को इस कीमत पर एक बेहतरीन डील बनाते हैं, क्योंकि इसके स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स भी उतने ही दमदार हैं। तो आइए इस डिवाइस के टॉप 4 फीचर्स पर को भी एक नजर देख लेते हैं।

Motorola G45 5G के टॉप 4 फीचर

  • वीगन लेदर फिनिश: मोटोरोला जी45 में बैक पैनल पर वेगन लेदर फिनिश मिलता है, फोन में कई कलर ऑप्शन भी हैं। इसका बॉक्सी लुक इसे एक प्रीमियम फील देता है।
  • प्रीमियम प्रोसेसर: इस फोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 प्रोसेसर मिलता है, जो Samsung Galaxy S21 FE और OnePlus Nord CE 2 जैसे प्रीमियम फोंस में भी है। इस कीमत के लिए इसमें रैम और स्टोरेज भी पर्याप्त हैं।
  • 50MP कैमरा: फोटोग्राफी के लिए यह फोन एक 50MP का प्राइमरी कैमरा ऑफर करता है और एक दूसरा 8MP का लेंस भी है। सेल्फ़ी लेने के लिए इसमें 16MP का लेंस मौजूद है।
  • बड़ी बैटरी: यह फोन एक 5000mAh बैटरी से लैस आता है जो आसानी से पूरे दिन चल सकती है। इसे 33W की स्पीड पर चार्ज किया जा सकता है, जिससे यह काफी तेजी से फुल चार्ज हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: Oppo F29 सीरीज 20 मार्च को इंडिया में मारेगी धमाकेदार एंट्री, देखें क्या कुछ हुआ रिवील

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo