फोल्डेबल स्क्रीन फोन के रूप में एक बार फिर आएगा Motorola RAZR
फ़रवरी में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 के दौरान Motorola अपना फोल्डेबल स्क्रीन वाला फोन Motorola RAZR लॉन्च कर सकता है।
HMD ग्लोबल ने पिछले साल अपने Nokia 8110 डिवाइस को नए डिज़ाइन के साथ पेश कर रहा है। ऐसा लग रहा है कि मोटोरोला भी इस राह पर चल रहा है। लेनोवो का सबब्रांड इस साल अपना Motorola RAZR डिवाइस लॉन्च कर सकता है। रिपोर्ट्स से संकेत मिलते हैं कि Motorola RAZR को एक फोल्डेबल स्क्रीन वाले स्मार्टफोन के रूप में $1,500 की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। रुमर्स से यह भी जानकारी मिल रही है कि डिवाइस को फ़रवरी में लॉन्च किया जाएगा। ऐसा हो सकता है कि Motorola RAZR को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 के दौरान लॉन्च किया जाएगा।
Surveyइस साल MWC के दौरान कई बड़ी घोषणा होने की संभावना है। इस स्मार्टफोन कार्निवल के शुरू होने से पहले सैमसंग अपनी S10 सीरीज़ के Galaxy S10, Galaxy S10+, और Galaxy S10 lite फोंस और गैलेक्सी फोल्डेबल फोन और Samsung 5G फोन को लॉन्च कर सकता है जिसे Galaxy S10 X के नाम से लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
Motorola RAZR को एक फोल्डेबल स्क्रीन वाले फोन के रूप में $1,500 की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इस साल कई स्मार्टफोन निर्माता अपने फोल्डेबल फोंस को लॉन्च करने के तैयारी कर रहे हैं।
WSJ की रिपोर्ट के अनुसार नया Moto RAZR US में खासतौर से Verizon पर उपलब्ध है। रिपोर्ट से यह भी जानकारी मिलती है कि Moto RAZR अभी टेस्टिंग स्टेज में हो और अभी डिवाइस की कुछ ज़रूरी स्पेसिफिकेशंस फाइनल नहीं हुई हैं। अभी कम्पनी की ओर से डिवाइस का डिज़ाइन या स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आए हैं लेकिन एक नए डिज़ाइन की संभावना है।
Moto RAZR के अलावा कम्पनी अपने चार अन्य फोंस Moto G7, Moto G7 Plus, Moto G7 Play और Moto G7 Power पर भी काम कर रही हैं जो Moto G7 सीरीज़ में आते हैं।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile