Motorola Edge+ और Motorola Edge आज होंगे लॉन्च, जानें डिटेल्स

Motorola Edge+ और Motorola Edge आज होंगे लॉन्च, जानें डिटेल्स
HIGHLIGHTS

ऑनलाइन-ऑनली होगा इवैंट

ऑनलाइन-ऑनली होगा इवैंट

Motorola आज अपने फ्लैगशिप फोन से पर्दा उठाने वाला है। पिछले हफ्ते, कंपनी ने लॉन्च का टीज़र साझा किया था और इस 6 सेकंड के शॉर्ट क्लिप में हमें कुछ झलक मिली थी जिससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है की इवैंट में हमें क्या मिलने वाला है। इवैंट को ऑनलाइन-ऑनली ही रखा जाएगा। मोटोरोला आज दो फ्लैगशिप फोंस लॉन्च कर सकता है जो कि Motorola Edge+ और Motorola Edge होंगे। दोनों फोंस के स्पेक्स और डिज़ाइन को ऑनलाइन देखा जा चुका है।

Motorola दोनों फोंस के लॉन्च को कोरोनावायरस के चलते केवल ऑनलाइन ही लॉन्च कर रहा है। यह इवैंट सुबह 11 बजे यानि भारत में रात 9:30 बजे शुरू किया जाएगा।

Motorola Edge+ अनुमानित स्पेक्स

Motorola Edge+ में 6.67 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मिलेगी जिसका रेज़ोल्यूशन 1,080×2,340 पिक्सल है। फोन स्नैपड्रैगन 865 SoC द्वारा संचालित है और इसे 12GB रैम के साथ पेयर किया जाएगा।

कैमरा की बात करें तो फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें एक 108 मेगापिक्सल का सेन्सर है। Motorola Edge+ में सिंगल पाँच हॉल कैमरा मिलेगा जो स्क्रीन के लेफ्ट कोर्नर पर उपलब्ध होगा। रूमर्स की मानें तो फोन में 5,170mAh की बैटरी मिलेगी और फोन को Android 10 पर लाया जाएगा।

Motorola Edge अनुमानित स्पेक्स

Motorola Edge दरअसल, Edge+ का निचला वर्जन होगा। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि यह फोन समान स्क्रीन स्पेक्स ऑफर करेगा और यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 765G SoC द्वारा संचालित किया जाएगा जिसे 6GB रैम के साथ पेयर किया जाएगा।

Motorola Edge की लाइव इमेज से फोन में मिलने वाले ट्रिपल रियर कैमरा का खुलासा हुआ है। प्राइमरी कैमरा में 64 मेगापिक्सल का सेन्सर, 16 मेगापिक्सल का सेकण्डरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का टेर्टीयरी शूटर मिलेगा। इमेज से तीसरे कैमरा के नीचे एक लेजर ऑटोफोकस सेन्सर का भी पता कहलता है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo