Motorola का सस्ता Moto E40 स्मार्टफोन भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, देखें कैसे होंगे स्पेक्स

Motorola का सस्ता Moto E40 स्मार्टफोन भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, देखें कैसे होंगे स्पेक्स
HIGHLIGHTS

भारत में स्मार्टफोन की एक सीरीज को लॉन्च करने के बाद Motorola अपने एक नए स्मार्टफोन को इंडिया में लॉन्च करने के लिए तैयार है

Motorola की तरफ से ट्विटर पर Motorola E40 को टीज किया है

हालांकि मोटोरोला ने इस फोन के लॉन्च की असल तारीख के बारे में खुलासा नहीं किया है

भारत में स्मार्टफोन की एक सीरीज को लॉन्च करने के बाद Motorola अपने एक नए स्मार्टफोन को इंडिया में लॉन्च करने के लिए तैयार है। Motorola की तरफ से ट्विटर पर Motorola E40 को टीज किया है। हालांकि मोटोरोला ने इस फोन के लॉन्च की असल तारीख के बारे में खुलासा नहीं किया है। ललेकिन ट्विटर पर नजर डालने के बाद ऐसा लग रहा है कि जल्द ही इस मोबाईल फोन को इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है। यहाँ आप इस ट्वीट को देख सकते हैं! यह भी पढ़ें: Amazon आज एक बार फिर लाया Bluetooth Headphones पर तगड़े डिस्काउंट, खरीदेंगे तो ढेरों रुपयों की होगी बचत

Motorola ने अपने Motorola Edge 20 Series को अभी कुछ हफ्तों पहले ही लॉन्च किया था, इस सीरीज में कंपनी ने Motorola Edge 20 और Motorola Edge 20 Fusion को लॉन्च किया था, हालांकि बाद में इस सीरीज में एक नए स्मार्टफोन को यानि Motorola Edge 20 Pro को भी लॉन्च किया गया था। इसके अलावा Motorola की तरफ से एक बजट टैबलेट यानि Moto Tab G20 को भी लॉन्च किया गया था। हालांकि जहां Motorola Edge 20 Series को एक मिड-रेंज स्मार्टफोन सीरीज के तौर पर लॉन्च किया गया था, वहीं ऐसा लग रहा है कि Motorola E40 को इंडिया के बाजार में बजट श्रेणी में लाया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: इस दिवाली घर लाना चाह रहे हैं नए Soundbar तो ये हैं आज की सबसे बेस्ट डील्स

Motorola Moto E40 की अनुमानित कीमत और उपलब्धता 

मोटोरोला की तरफ से Moto E40 के लॉन्च को लेकर टीज किया गया है, लेकिन अभी तक इसके बारे में आधिकारिक यानि सटीक जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि लीक आदि से पता चलता है कि फोन को 10000 रुपये की कीमत में इंडिया में लाया जा सकता है, इसके अलावा अगर लॉन्च की बात करें तो इसे नवंबर महीने की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।  इसे भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival 2021 Days: सेल में इन प्रोडक्टस पर मिल रहे हैं धांसू ऑफर

मोटोरोला मोटो ई40 के स्पेक्स और फीचर 

आपको बता देते है कि इस फोन को यानि मोटो ई40 को की इंटरनेशनल वेबसाईट पर देखा जा चुका है। अभी हाल ही में इस मोबाईल फोन को eMag रीटैलर साइट पर देखा गया था, यह साइट रोमानिया की है। इसके अलावा ऐसा माना जा रहा है कि इस मोबाईल फोन में आपको एक 6.5-इंच की IPS HD+ डिस्प्ले मिलने वाली है, जो 720×1600 पिक्सेल के साथ आएगी। इसे भी पढ़ें: इस दिवाली पाएं धमाका ऑफर्स, Amazon की Great Indian Festival Sale में देखें बेस्ट Gaming Laptop पर नई डील्स

हालांकि इतना ही नहीं फोन में आप[को एक Unisoc T700 प्रोसेसर भी मिलने वाला है, इसके अलावा इसमे आपको एक 4GB रैम के साथ 64GB स्टॉरिज भी मिलने वाली है। फोन में एक 4000mAh क्षमता की बैटरी होने के आसार हैं। यह एक 10w के चार्जर के साथ आएगी। फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करने वाला है, इतना ही नहीं इसमे आपको एक फिंगगरप्रिन्ट सेन्सर भी मिलेगा। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio ने फिर दिखाई अपनी बादशाहत, Airtel और Vi को लगा बड़ा झटका 

कैमरा आदि की बात करें तो फोन में आपको एक यानि Moto E40 में आपको एक 48MP का प्राइमेरी कैमरा मिलने वाला है, इसके अलावा फोन में एक 2MP का मैक्रो लेंस और एक 2MP का आने सेन्सर भी मिलने वाला है। फोन में फ्रन्ट पर आपको एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलेगा।  यह भी पढ़ें: BSNL Best Plan September: एक साल की वैलिडिटी और जितना चाहें उतना डाटा करें इस्तेमाल

नोट: सभी इमेज काल्पनिक हैं!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo