मोटोरोला मोटो Z, मोटो Z प्ले भारत में लॉन्च

मोटोरोला मोटो Z, मोटो Z प्ले भारत में लॉन्च
HIGHLIGHTS

मोटो Z की कीमत Rs. 39,999 रखी गई है, वहीँ मोटो Z प्ले की कीमत Rs. 24,999 है.

मोटो Z और मोटो Z प्ले स्मार्टफोंस को भारत में पेश किया गया है. इन स्मार्टफ़ोन के साथ मोड्स को भी पेश किया गया है. मोटो Z की कीमत Rs. 39,999 रखी गई है, वहीँ मोटो Z प्ले की कीमत Rs. 24,999 है. यह दोनों स्मार्टफोंस 17 अक्टूबर से सेल होंगे. ये स्मार्टफोंस फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे. इन स्मार्टफोंस के साथ यूजर्स को स्टाइल शेल फ्री मिलेंगे. इसके साथ ही JBL साउंडबूस्ट की कीमत Rs. 6,999 है, वहीँ Hasselblad ट्रू ज़ूम मोड की कीमत Rs. 19,999 रखी गई है. वहीँ Instashare प्रोजेक्टर मोड की कीमत Rs. 19,999 है और इसके बैटरी पैक मोड की कीमत Rs. 5,999 है. वुडेन शेल्स की कीमत Rs. 1,099 और Rs. 1,599 रखी गई है.

इसे भी देखें: ​[Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

वैसे बता दें कि, मोटो Z स्मार्टफ़ोन को जून महीने में पेश किया गया था, इसके फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें 5.5-इंच की QHD डिस्प्ले मौजूद है. साथ ही यह कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4GB रैम से लैस है. यह दो वेरियंट में मिलेगा. एक में 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगी, वहीँ दूसरे में 64GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगी. इस स्मार्टफ़ोन की खासियत है कि यह एक मोडुलर स्मार्टफ़ोन है. यह फ़ोन कई तरह के मोडुलर के साथ उपलब्ध है. इन कॉम्पोनेन्ट को मोटो मोड्स कहा जाता है और यह फ़ोन में कई नई फीचर्स शामिल कर देते हैं. यह फ़ोन हेडफ़ोन जैक के साथ नहीं आता है और ऑडियो के लिए यह USB टाइप-C का इस्तेमाल करता है. वहीँ अगर बात करें मोटो Z प्ले की तो इसमें 3GB की रैम मौजूद है. इसमें स्नेपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें हेडफ़ोन जैक भी मौजूद है. साथ ही इसमें एक 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन मोटो Z की तुलना में थोड़ा सस्ता होगा, जबकि मोटो Z स्मार्टफ़ोन की कीमत बाज़ार में मौजूद दूसरी कंपनियों के फ्लैगशिप डिवाइसेस के आस-पास होगी.

इसे भी देखें: व्हाट्सऐप में आया नया कैमरा फीचर: अब फोटो और विडियो पर लिख और ड्रा कर पाएंगे

इसे भी देखें: वोडाफ़ोन की इस पेशकश के बाद क्या जिओ की ओर जायेंगे आप?

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo