मोटो Z प्ले को जल्द मिल सकता है एंड्राइड 7.0 नॉगट का अपडेट
मोटो Z प्ले को इस साल की शुरुआत में एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया गया था.
अभी कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि, बहुत जल्द मोटो X प्ले स्मार्टफ़ोन को एंड्राइड नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट मिलेगा. अब खबर है कि, कंपनी के एक दूसरे स्मार्टफ़ोन मोटो Z प्ले को भी बहुत जल्द एंड्राइड नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट मिलेगा. वाईफाई अलायन्स सर्टिफिकेशन के लिस्टिंग के अनुसार, मोटोरोला अपने फ़ोन पर इस नए एंड्राइड वर्जन को टेस्ट कर रहा है और बहुत जल्द इस अपडेट को जारी भी करे.
Surveyमोटो Z प्ले में 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इसमें 2.0GHz ओक्टा-कोर स्नेपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 3GB की रैम भी मौजूद है. इसमें 16 मेगापिक्सल का लेज़र ऑटोफोकस कैमरा मौजूद है.
साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह 32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है और इसमें ब्लूटूथ भी मौजूद है. यह एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है. यह USB टाइप C पोर्ट और 3.5mm हेडफ़ोन जैक के साथ पेश किया गया है. इसमें 3510mAh की बैटरी भी मौजूद है.
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 साल 2017 में हो सकता है लॉन्च
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस