Moto G5s Plus कल भारत में हो रहा है लॉन्च

Moto G5s Plus कल भारत में हो रहा है लॉन्च
HIGHLIGHTS

Moto G5s Plus की कीमत €299 (लगभग Rs 22,700), और Moto G5s की कीमत €249 (लगभग Rs 18,900) हो सकती है.

Motorola कल भारत में अपना Moto G5s Plus लॉन्च करने वाला है. यह स्मार्टफोन यूरोप में पिछले महीने Moto G5s के साथ लॉन्च हुआ था, इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा भी दिया गया है. अभी यह क्लियर नहीं है कि दोनों ही मॉडल्स कल लॉन्च होंगें या एक. यह कल Amazon India पर उपलब्ध हो जाएगा और यह डिवाइस लूनर ग्रे और फाइन गोल्ड कलर में उपलब्ध होगा. Apple Fest, 28th-29th August, अमेज़न पर डिस्काउंट के साथ खरीदें

अगर हम कीमत की बात करें तो, Moto G5s Plus की कीमत €299 (लगभग Rs 22,700), होगी और Moto G5s की कीमत €249 (लगभग Rs 18,900) होगी. अगर यह स्मार्टफोन इसी कीमत में आए तो Moto G5s Plus Honor 6X, Micromax Dual 5 और जल्द लॉन्च होने वाले Xiaomi Mi 5X को टक्कर देगा. Moto G5s Plus दोपहर 12 बजे लॉन्च हो जाएगा. 

Moto G5s Plus स्मार्टफोन 5.5 इंच की फुल HD डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 ओक्टा-कोर SoC, 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB के इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जिसे माइक्रो SD कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है. 

Moto G5s Plus की सबसे बड़ी ख़ासियत इसका कैमरा है. इसके बेक पर 13 मेगापिक्सल का सेंसर का डुअल कैमरा उपलब्ध है. इस डिवाइस के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है जो वाइड एंगल कैमरा और LED फ़्लैश के साथ आता है.  

Moto G5s Plus में 3,000mAh की बैटरी मौजूद है जो टर्बोचार्ज सपोर्ट करती है. सॉफ्टवेर के मामले में, यह एंड्राइड 7.1 नूगा पर चलता है. इसके अलावा इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध है जो इसके होम बटन पर मौजूद है. 

Moto G5s इन दोनों में से सस्ता मॉडल है, लेकिन अभी कन्फर्म नहीं है कि कल यह फ़ोन भी लॉन्च होगा या नहीं. इस स्मार्टफोन में 5.2 इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है. इसके अलावा, यह डिवाइस क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 SoC, 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जिसे माइक्रो SD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. 

Moto G5s में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा उपलब्ध होगा जो f/2.0 अपर्चर और LED फ़्लैश के साथ आएगा वहीं, इसके फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा मौजूद होगा जो f/2.0 अपर्चर के साथ आएगा और LED फ़्लैश भी सपोर्ट करेगा. यह डिवाइस 3,000mAh बैटरी के साथ आएगा और एंड्राइड 7.1.1 नूगा पर चलेगा. 

Flipkart आज इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है बेहतरीन डिस्काउंट

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo