Moto G57 Power 5G भारत में लॉन्च, 7000mAh बैटरी के साथ 50MP का कैमरा, कीमत भी बेहद कम, जानें प्राइस और खासियत

Moto G57 Power 5G भारत में लॉन्च, 7000mAh बैटरी के साथ 50MP का कैमरा, कीमत भी बेहद कम, जानें प्राइस और खासियत

Moto G57 Power 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी का यह बजट फोन कई दमदार फीचर्स के साथ आता है. इसमें आपको 7,000mAh की बैटरी 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ देखने को मिलेगी. Motorola का नया हैंडसेट Qualcomm के लेटेस्ट Snapdragon 6s Gen 4 के साथ आता है. अभी कंपनी इस पर ऑफर भी दे रही है. आइए आपको इस फोन की बाकी डिटेल्स के बारे में बताते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Moto G57 Power 5G Power की कीमत और उपलब्धता

Moto G57 Power 5G Power को भारत में 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. यह कीमत इसके एकमात्र 8GB + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए है. हालांकि, इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत यह हैंडसेट केवल 12,999 रुपये में खरीदारी के लिए उपलब्ध होगा. इसके साथ बैंक ऑफर और स्पेशल लॉन्च डिस्काउंट दिया जाएगा.

Moto G57 Power 5G Power के स्पेसिफिकेशन्स

Moto G57 Power 5G Power में 6.7 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है. यह120Hz रिफ्रेश रेट और 1050 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 7i गया है. यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें Qualcomm का नया Snapdragon 6s Gen 4 प्रोसेसर मिलता है, जो 4nm पर बना है और पावर एफिशिएंसी के साथ अच्छा परफॉर्मेंस देने का वादा करता है.

इस फोन में 8GB RAM मिलती है जिसे वर्चुअल RAM के साथ मिलाकर 16GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ 128GB UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है.

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP का Sony LYT-600 सेंसर वाला मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा (मैक्रो सपोर्ट के साथ) और 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है. वीडियो रिकॉर्डिंग 1080p तक सपोर्ट करती है. फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7000mAh बैटरी है, जो 30W TurboPower चार्जिंग के साथ आती है. Motorola का दावा है कि यह फोन सामान्य इस्तेमाल में तीन दिन तक आराम से चल सकता है.

यह Motorola का पहला फोन है जो Android 16 आउट ऑफ द बॉक्स लेकर आता है. कंपनी एक OS अपग्रेड (Android 17) और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा करती है. फोन को लेकर डिजाइन भी खास है. इसमें IP64 रेटिंग, MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन और पीछे वेगन लेदर फिनिश मिलता है. डिवाइस का वजन 210 ग्राम है.

यह भी पढ़ें: iPhone 18 का इंतजार कर रहे लोगों को झटका! अगले साल नहीं होगा लॉन्च, जानें कंपनी की नई रणनीति, रिपोर्ट में खुलासा

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo