Launch हुआ Moto G 5G Plus, ये 3 फैक्टर बनाते हें इसे ख़ास

Launch हुआ Moto G 5G Plus, ये 3 फैक्टर बनाते हें इसे ख़ास
HIGHLIGHTS

Moto G 5G Plus हुआ लॉन्च

48MP का मुख्य कैमरा है मौजूद

Snapdragon 765 और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ डिवाइस

Moto G 5G Plus को कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर पेश कर दिया है। फोन में बढ़िया कैमरा, प्रॉसेसर, भारी बैटरी और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। डिवाइस में ड्यूल सेल्फी होल-पंच डिस्प्ले दी गई है और फोन के साइड में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। डिवाइस यूरोप में उपलब्ध हो गया है लेकिन Motorola ने डिवाइस को US बाज़ार में लॉन्च की जानकारी दी थी।  

Moto G 5G Plus Top 3 Specs

Moto G 5G Plus Camera

Moto G 5G Plus के बैक पर एक स्क्वायर मॉड्यूल में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस में एक 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.7 है, दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है और 118 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आया है और इसका अपर्चर f/2.2 है। डिवाइस में तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है और इसका अपर्चर f/2.2 है, तथा चौथा कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेन्सर है और इसे f/2.2 अपर्चर दिया गया है। Moto G 5G Plus का 48MP कैमरा शार्प, ब्राइट फोटो लेता है और क्वाड पिक्सल तकनीक का काम करता है। डिवाइस का मैक्रो कैमरा किसी ऑब्जेक्ट के 5x करीब से तस्वीर लेता है जो की स्टैंडर्ड कैमरा से ली गई तस्वीर से कई गुना बेहतर है।

फोन के फ्रंट पर ड्यूल-सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है जो पंच होल में मौजूद है। कैमरा सेटअप में एक 16 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है और इसका अपर्चर f/2.0 है तथा दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगले लेंस है और इसका अपर्चर f/2.2 है। साथ ही इसे स्क्रीन फ्लैश का सपोर्ट दिया गया है।

Moto G 5G Plus Processor

Moto के नए फोन को Snapdragon 765 ओक्टा-कोर SoC द्वारा संचालित है और इसे 6GB रैम तथा 128GB स्टोरेज से लैस है। स्टोरेज को डेडिकेटेड माइक्रो SD कार्ड स्लॉट से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस को 4G और 5G दोनों के लिए बनाया गया है। आपको डिवाइस में अधिक बैंडविड्थ, लो लेटेंसी, और कम लैग टाइम मिलेगा। आपको ब्राउज़िंग, विडियो वॉचिंग में 5G अनुकूलित चिपसेट से बढ़िया परफॉर्मेंस मिलने वाली है। डिवाइस को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज विकल्प में भी खरीदा जा सकता है।

Moto G 5G Plus Battery

Moto G 5G Plus में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 20W TurboPower फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का कहना है कि फोन दो दिन की बैटरी लाइफ ऑफर करने वाला है। डिवाइस में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

Moto G 5G Plus स्पेसिफिकेशन

मोटो G 5G प्लस Android 10 पर काम करता है और ड्यूल-सिम स्लॉट (नेनो+नेनो) के साथ आया है। फोन में 6.7 इंच की फुल HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080×2520 पिक्सल और एस्पेक्ट रेश्यो 21:9 है। डिस्प्ले को 409ppi पिक्सल डेंसिटी, 90Hz रिफ्रेश रेट और HDR10 सपोर्ट दिया गया है। कनैक्टिविटी के लिए USB टाइप-C पोर्ट, 5G SA/NSA, 3.5mm ऑडियो जैक, ब्लुटूथ v5.1, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, NFC सपोर्ट दिया गया है। Moto G 5G Plus का वज़न 207 ग्राम है और इसका मेजरमेंट 168x74x9mm है।

Moto G 5G Plus Price

Moto G 5G Plus के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 349 (लगभग Rs 29,400) रखी गई है और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल EUR 399 (लगभग Rs 33,700) में आया है। फोन को सिंगल सर्फिंग ब्लू कलर में पेश किया गया है। यूरोप में डिवाइस उपलब्ध हो चुका है और भविष्य में डिवाइस को सऊदी अरब और UAE में लॉन्च किया जाएगा।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo