मोटो E3 पॉवर आज होगा भारत में लॉन्च

मोटो E3 पॉवर आज होगा भारत में लॉन्च
HIGHLIGHTS
  • इस स्मार्टफ़ोन में 3500mAh की बैटरी मौजूद है.

मोटोरोला आज भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन मोटो E3 पॉवर लॉन्च करेगा. आज से ही इस स्मार्टफ़ोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से ख़रीदा जा सकेगा. पिछले महीने मोटोरोला ने मोटो E3 पॉवर को होन्ग कोंग में पेश किया था. इस फ़ोन में 3500mAh की बैटरी मौजूद है. होंग कोंग में इसकी कीमत  HKD 1,098 (लगभग Rs 9,470) है. अभी हाल ही में इस भारत की एक्सपोर्ट इम्पोर्ट वेबसाइट Zauba पर भी देखा गया था.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

मोटो E3 पॉवर में 5-इंच की HD IPS डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है. यह 1.0GHZ क्वाड-कोर मीडियाटेक (MTK6735) प्रोसेसर और 2GB की रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफ़ोन में 3500mAh की बैटरी भी मौजूद है. मोटो E3 पॉवर में एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. इस फ़ोन में 8 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ मौजूद है. साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. इसमें 4G LTE, वाई-फाई, GPS, एक माइक्रो USB पोर्ट और पोर्टेड स्पीकर मौजूद हैं.

इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस

इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो 

 

Kulveer Sharma
We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

Digit.in
Logo
Compare items
  • Water Purifier (0)
  • Vacuum Cleaner (0)
  • Air Purifter (0)
  • Microwave Ovens (0)
  • Chimney (0)
Compare
0