Xiaomi Mi 8 SE और MIX 2 के लिए जारी हुआ MIUI 10 स्टेबल ROM अपडेट

HIGHLIGHTS

यह अपडेट अभी चीन के ROM यूज़र्स के लिए ही जारी किया गया है लेकिन अभी ग्लोबल स्टेबल ROM वैरिएंट के लिए यह अपडेट जारी किया जाना बाकी है।

Xiaomi Mi 8 SE और MIX 2 के लिए जारी हुआ MIUI 10 स्टेबल ROM अपडेट

Xiaomi ने MIUI 10 चीन के स्टेबल ROM को जारी करने की घोषणा कर दी है। शाओमी यूज़र्स के फीडबैक से संकेत मिलते हैं कि Mi 8 SE और Mix 2 को MIUI 10 का स्टेबल ROM उपडेट मिलना शुरू कर दिया है। Mi 6 अपडेट की तरह योग्य मॉडल्स के लिए OTA अपडेट भी भेजा जा सकता है। 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Mi 8 SE के लिए MIUI 10 स्टेबल वर्जन का साइज़ 930MB है और अपग्रेडेड वर्जन नंबर 10.0.1.0.OEBCNFH है। Xiaomi MIX 2 के लिए अपडेटेड पैकेज का साइज़ 620MB है और अपग्रेडेड वर्जन 10.0.0.1.0.ODECNFH है। यह अपडेट अभी चीन के ROM यूज़र्स के लिए ही जारी किया गया है लेकिन अभी ग्लोबल स्टेबल ROM वैरिएंट के लिए यह अपडेट जारी किया जाना बाकी है। 

MIUI 10 एंड्राइड 8.0 ओरियो पर आधारित है और इसमें शामिल हुआ बड़ा अपग्रेड AI तकनीक है। MIUI 10 में AI तकनीक गहरी विद्वता और ऐप्स को कम समय में ओपन करने जैसे नए फीचर्स को लाता है। MIUI 10 की अन्य खासियत यह है कि यह अपडेट पुराने Xiaomi फोंस के लिए सिंगल कैमरा बोकेह मॉड लेकर आता है, इन फोंस में Xiaomi Mi 5 और Xiaomi Mi Note 2 शामिल है। कस्टम ROM नए ड्राइविंग मॉड, स्मार्ट होम गैजेट्स मेनेजर और MIUI 9 में शामिल अन्य फीचर्स के साथ आता है।

Mi 8 SE स्पेसिफिकेशंस

अगर Mi 8 SE के बारे में चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस को 5.88-इंच की एक FHD+ AMOLED नौच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, यह डिवाइस देखने में कुछ कुछ Mi MIX 2s जैसा लगता है। इस डिवाइस को क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था। इस डिवाइस को ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया था। इसमें आपको 12-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल का कैमरा मिल रहा है, साथ ही इसमें एक 20-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, फोन में एक 3,120mAh क्षमता की बैटरी दी गई है। 

इस डिवाइस को RMB 1,799 यानि लगभग Rs 19,000 की कीमत में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को RMB 1,999 यानी लगभग Rs 21,000 में लॉन्च किया गया है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo