MICROMAX In-Series स्मार्टफोंस के खास स्पेक्स, कीमत और लॉन्च डेट हुई लीक: रिपोर्ट

MICROMAX In-Series स्मार्टफोंस के खास स्पेक्स, कीमत और लॉन्च डेट हुई लीक: रिपोर्ट
HIGHLIGHTS

MICROMAX In-Series स्मार्टफोंस के स्पेक्स आए सामने

माइक्रोमैक्स लॉन्च करेगा दो नए स्मार्टफोंस

नवम्बर में लॉन्च होंगे माइक्रोमैक्स के दो नए फोंस

Micromax In-series स्मार्टफोंस को भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है और इसकी पुष्टि कंपनी पिछले हफ्ते कर चुकी है। हालांकि, कंपनी ने फोंस के बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं की थी, लेकिन फोन का रीटेल बॉक्स तसवीरों में देखा गया है। जैसी उम्मीद की जा रही थी अब माइक्रोमैक्स की इस सीरीज़ के बारे में लीक्स और रूमर्स आने शुरू हो गए हैं।

टिपस्टर मुकुल शर्मा के ट्वीट के मुताबिक, Micromax In 1a नाम के फोन को गीकबेंच लिस्टिंग पर देखा गया था और पता चला था कि डिवाइस MediaTek Helio P35 प्रॉसेसर द्वारा संचालित होगा। लिस्टिंग के मुताबिक, 1a डिवाइस में ओक्टा-कोर CPU 2.30GHz मिलेगा जिसे 4GB रैम के साथ पेयर किया जाएगा और डिवाइस एंडरोइड 10 पर काम करेगा।

The Mobile Indian की खास रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले लीक से पता चला है कि, माइक्रोमैक्स दो फोंस लॉन्च करेगा एक फोन Helio G35 प्रॉसेसर द्वारा संचालित होगा तथा दूसरा G85 प्रॉसेसर से लैस होगा।

माइक्रोमैक्स को-फाउंडर Rahul Sharma ने यूट्यूब चैनल टेक्निकल गुरुजी को एक इंटरव्यू में बताया कि पहले कुछ फोंस को नवम्बर की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। चलिए जानते हैं आगामी माइक्रोमैक्स फोंस के स्पेक्स के बारे में…

MICROMAX In-Series लीक्ड स्पेक्स और अनुमानित कीमत

Micromax In series smartphones specifications leaked

The Mobile Indian की रिपोर्ट के मुताबिक, Micromax दो फोंस लॉन्च करेगा जिनके नाम क्रमश: In 1 और In 1a होंगे। Micromax In 1 और 1a  में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलेगी और यह स्टॉक एंडरोइड पर काम करेंगे। दोनों फोंस में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी।

In 1a मीडियाटेक हीलियो G35 प्रॉसेसर द्वारा संचालित होगा और इसे 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा। फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमें 13MP + 2MP का रियर कैमरा मिलेगा और फोन के फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

3GB + 32 GB वेरिएंट को ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमें 13MP + 5MP + 2MP के कैमरा सेन्सर मिलेंगे। फोन के फ्रंट पर 13MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इस वेरिएंट को हीलियो G85 प्रॉसेसर द्वारा संचालित किया जाएगा लेकिन अभी इसके बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

Micromax ने खुलासा किया था कि भारत में कंपनी Rs 7,000-Rs 15,000 के प्राइस सेगमेंट को टार्गेट करेगी। हाल ही में, माइक्रोमैक्स को उन 16 स्मार्टफोन कंपनियों के साथ जगहा मिली थी जिन्हें सरकार द्वारा PLI स्कीम के लिए अप्रूवल मिला है और ये कंपनियाँ डोमेस्टिक मैनुफेक्चुरिंग में इन्वेस्ट कर के स्मार्टफोन बनाएंगी।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo