घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने घोषणा की है कि वह भारतीय बाजार में अपने नए/लेटेस्ट स्मार्टफोन Micromax 'IN Note 2' को 25 जनवरी को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसका मतलब है कि इस फोन को लॉन्च होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को बेहद ही कम कीमत में लॉन्च करेगी और इसके स्पेक्स और फीचर बेहद ही धाकड़ होने वाले हैं, जो इंडिया के स्मार्टफोन बाजार में Realme-Xiaomi के फोन्स को टक्कर देने के लिए काफी हो सकते हैं। आइए जानते है कि आखिर इस फोन में आपको कैसे स्पेक्स और फीचर मिलने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: Airtel, Jio, Vi यूजर अगर स्पैम कॉल से हो गए हैं परेशान तो करें ये काम, मिलेगी फालतू कॉल्स से छुट्टी
कंपनी ने इसके डिजाइन को दिखाते हुए एक छोटा टीजर वीडियो शेयर किया है। टीज़र के माध्यम से Micromax In Note 2 के बारे में जानकारी मिल रही है। फोन में आपको तीन ओर बेहद ही छोटे मिलने वाले हैं। हालांकि फोन में आपको एक पंच-होल नॉच डिस्प्ले मिलने के आसार हैं। इसे देखकर साफ हो जाता है कि फोन में आपको एक बढ़िया डिजाइन होने वाला है, जो लोगों को बड़ी आसानी से आकर्षित कर सकता है।
Revealing the best way to #LevelUp Your Style.
— IN by Micromax - IN Note 2 (@Micromax__India) January 21, 2022
Presenting #MicromaxINNote2 with Dazzling Glass finish, launching on 25.01.2022.#INMobiles #INForINdia #INdiaKeLiye pic.twitter.com/qG17T2Hky0
ट्विटर पोस्ट ने यह भी पुष्टि की कि माइक्रोमैक्स इन नोट 2 में "बेहतरीन ग्लास फिनिश" होने वाली है। आप यहाँ इस ट्वीट को देख सकते हैं।
INdia, get ready to #LevelUp in full power.
— IN by Micromax - IN Note 2 (@Micromax__India) January 22, 2022
Presenting #MicromaxINNote2 with 30W fast charger, launching on 25.01.2022. Check it out on https://t.co/FE14G70r6F pic.twitter.com/1GmIzotacq
उम्मीद की जा रही है कि आने वाले माइक्रोमैक्स स्मार्टफोन नोट 2 में हाई रिफ्रेश रेट वाली FHD+ रेजोल्यूशन स्क्रीन होने वाली है।
यह भी पढ़ें: Airtel, Jio, Vi यूजर अगर स्पैम कॉल से हो गए हैं परेशान तो करें ये काम, मिलेगी फालतू कॉल्स से छुट्टी