Micromax Bharat 4, Bharat 3 और Bharat 2 Plus को देखा गया कंपनी की वेबसाइट पर

Micromax Bharat 4, Bharat 3 और Bharat 2 Plus को देखा गया कंपनी की वेबसाइट पर
HIGHLIGHTS

ये तीनों स्मार्टफोंस एंड्राइड नूगा पर काम करेंगें और 22 भारतीय भाषाएँ सपोर्ट करेंगे.

कुछ समय पहले कंपनी ने पुष्टि की थी कि, कंपनी भारत में जल्द ही अपने तीन नए स्मार्टफोन Bharat 4, Bharat 3 और Bharat 2 Plus पेश करेगी. कंपनी की वेबसाइट पर ये स्मार्टफोंस देखे गए, जहाँ इनकी की-स्पेसिफिकेशंस के बारे में पता चलता है. 

वेबसाइट के अनुसार, ये तीनों स्मार्टफोंस एंड्राइड नूगा पर काम करेंगें और 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेंगे. Bharat 4 की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5 इंच की HD डिस्प्ले मौजूद होगी जो 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ आएगी. यह फोन क्वैड-कोर प्रोसेसर, और 16GB इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा. कैमरा की बात की जाए तो इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा होगा जो LED फ़्लैश के साथ आएगा. अभी फोन की रैम और बैटरी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.  

Bharat 3 स्मार्टफोन की बात करें तो, यह स्मार्टफोन 4.5 इंच की FWVGA डिस्प्ले, क्वैड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 1GB रैम से लैस है. इस फ़ोन के कैमरे की बात करें तो यह भी Bharat 4 की तरह 5 मेगापिक्सल के रियर और फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है जो LED फ़्लैश के साथ आता है. अभी इस फोन की बैटरी और इंटरनल स्टोरेज के बारे में नहीं पता चला है. 

Bharat 2 Plus स्मार्टफोन Bharat 2 का अपग्रेडेड वर्जन है. यह डिवाइस 4 इंच की WVGA डिस्प्ले, क्वैड कोर प्रोसेसर और 1600mAh की बैटरी के साथ आता है. कैमरे की बात की जाए तो यह फोन 5 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 2 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे के साथ आता है. इसके अलावा अभी इस डिवाइस के बारे में ज़्यादा कुछ नहीं पता चला है. 

इमेज सोर्स 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo