मिज़ू प्रो 6s स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 5.2-इंच डिस्प्ले से लैस

HIGHLIGHTS

मिज़ू प्रो 6s का डिज़ाइन काफी ज्यादा आईफ़ोन 7 से मिलता-जुलता है, खासकर इसका ऐन्टेना लाइन्स और अर्गोनोमिक्स.

मिज़ू प्रो 6s स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 5.2-इंच डिस्प्ले से लैस

मिज़ू ने आधिकारिक तौर पर आईफ़ोन 7 के जैसा दिखने वाला स्मार्टफ़ोन बाज़ार में पेश कर दिया है. फ़िलहाल इस स्मार्टफ़ोन को चीन में ही पेश किया गया है, लेकिन उम्मीद करते हैं कि यह स्मार्टफ़ोन जल्द ही दूसरे देशों के बाज़ारों में भी सेल के लिए उपलब्ध होगा. मिज़ू प्रो 6s इस साल मई में पेश किए गए प्रो 6 स्मार्टफ़ोन का अपडेट है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

डिज़ाइन के हिसाब से, मिज़ू प्रो 6s का डिज़ाइन हाइब्रिड माना जा सकता है, इसके डिज़ाइन के कुछ एलिमेंट्स वनप्लस 3 से लिए गए लगते हैं, वहीँ कुछ डिज़ाइन एलिमेंट आईफ़ोन 7 के जैसे हैं. मिज़ू प्रो 6s का सामने का डिज़ाइन आईफ़ोन के जैसा है, लेकिन इसके होम बटन को वनप्लस 3 की तरह बनाया गया है, होम बटन को ही फिंगरप्रिंट सेंसर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. पीछे से तो यह फ़ोन बिलकुल आईफ़ोन 7 की कंपनी लगता है, खासकर इसका ऐन्टेना लाइन्स और अर्गोनोमिक्स. मिज़ू प्रो 6s में 3D टच जैसा सपोर्ट भी मौजूद है, जैसे कि आईफ़ोन 6s और आईफ़ोन 7 में मौजूद है. 

मिज़ू प्रो 6s डेका-कोर मीडियाटेक हेलिओ X25 प्रोसेसर, 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसमें f/2.0 अपर्चर दिया गया है. इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है, जिसमें f/2.0 अपर्चर मौजूद है. 

इस फ़ोन में वाईफाई, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं. इसमें 3060mAh की बैटरी भी दी गई है. इसकी कीमत 2,699 Yuan (लगभग Rs 26,990)  और यह ब्लैक, वाइट, गोल्ड और रोज गोल्ड रंग में मिलेगा.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 साल 2017 में हो सकता है लॉन्च

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo