फुल डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ Meizu 15 अप्रैल में हो सकता है लॉन्च

HIGHLIGHTS

Meizu 15 में एक फुल स्क्रीन डिज़ाइन मौजूद हो सकता है.

फुल डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ Meizu 15 अप्रैल में हो सकता है लॉन्च

एप्पल ने इस साल iPhone X को नॉच डिज़ाइन के साथ पेश किया था, इसके बाद तो लगता है ये भी बाज़ार का एक ट्रेंड बना गया है. अभी हाल ही में Asus Zenfone 5 और Zenfone 5Z को भी नॉच डिज़ाइन के  साथ पेश किया गया है. उम्मीद है कि Meizu 15 में भी यही नॉच डिज़ाइन मौजूद हो सकता है. यह कंपनी का फ्लैगशिप डिवाइस होगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अमेज़न के एप्पल फेस्टिवल में मिल रही हैं ये खास डील्स

यह जानकारी चीनी सोर्स Mocha RQ के हवाले से आई है. इनके अनुसार, यह अप्रैल में पेश हो सकता है, इसे Meizu E2 के लॉन्च के बाद पेश किया जा सकता है. E2 इस महीने लॉन्च हो सकता है. Meizu 15 में एक फुल स्क्रीन डिज़ाइन मौजूद हो सकता है. इस डिवाइस में 5.5-इंच की AMOLED डिस्प्ले भी मौजूद हो सकती है.

हालाँकि इस फोन में कौन-सा प्रोसेसर मौजूद होगा, इस बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिली है. वैसे उम्मीद है कि इसमें एक मीडियाटेक चिपसेट मौजूद हो सकता है. 

अमेज़न के एप्पल फेस्टिवल में मिल रही हैं ये खास डील्स

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo