MediaTek Helio G80 हुआ लॉन्च, जानें नए चिपसेट के फीचर्स

HIGHLIGHTS

Helio G70 और G90 प्रोसेसर के बीच आया है यह नया चिपसेट

Redmi 9 को इस नए चिपसेट के साथ किया जा सकता है लॉन्च

MediaTek Helio G80 हुआ लॉन्च, जानें नए चिपसेट के फीचर्स

ग्लोबल सेमीकंडक्टर कम्पनी MediaTek  ने अपने लेटेस्ट मिड-टियर गेमिंग सेंट्रिक चिपसेट MediaTek Helio G80 को launch कर दिया है। यह नया चिपसेट G series चिपसेट एक ओक्टा-कोर चिपसेट है जो Helio G70 और G90 processors के बीच आता है। इस नए चिपसेट की ख़ासियत मीडियाटेक की हाइपरइंजन गेम टेक्नोलॉजी है जिसे शुरुआत में G90 सीरीज़ में पेश किया गया था। कहा जा रहा है कि यह chipset इंटेलीजेंट नेटवर्किंग और रिसोर्स मैनेजमेंट के साथ फ़ास्ट और स्मूथ गेमिंग एक्सपीरियंस ऑफर करेगा। HyperEngine टेक में Rapid Gameplay के लिए इंटेलीजेंट स्पीड Uplift शामिल है और गेमिंग के दौरान लगातार चलने वाले कनेक्शन के लिए इंटेलीजेंट Wi-Fi और LTE की सुविधा मिलेगी। चिपसेट गेमिंग के दौरान बिना कनेक्शन ड्रॉप हुए कॉल्स को काटने की सुविधा भी देता है। G80 साथ ही बेहतर रिसोर्स मैनेजमेंट इंजन के साथ आता है जो हैवी लोडिंग गेमिंग के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए CPU, GPU और मेमोरी को बखूबी मैनेज करता है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

MediaTek Helio G80 के ख़ास फीचर्स

MediaTek Helio G80 को 12nm फेब्रिकेशन प्रोसेस पर डिज़ाइन किया गया है और यह ओक्टा-कोर CPU दो पॉवरफुल ARM Cortex-A75 कोर्स (2.0 GHz पर क्लोक्ड) और छह ARM Cortex-A55 कोर्स (1.8GHz पर क्लोक्ड) से लैस है। चिपसेट को Mali-G52 MC2 GPU के साथ पेयर किया गया है और इसकी स्पीड 950MHz तक जाती है।

Helio G80 8GB LPDDR4X RAM सपोर्ट करेगा और 1800MHz पर क्लोक्ड होगा। यह यूनिवर्सल फ़्लैश स्टोरेज (UFS) सपोर्ट नहीं करता है और आउटडेटेड eMMC 5.1 स्टोरेज से लैस है।

कैमरा की बात करें तो MediaTek Helio G80 30 फ्रेम प्रति सेकंड पर 25MP सिंगल कैमरा या डुअल 16MP कैमरा हैंडल कर सकता है। इसके अलावा 48MP का सिंगल कैमरा सपोर्ट मिलेगा लेकिन यह केवल 17fps पर ही उपलब्ध होगा। विडियो रिकॉर्डिंग के लिए 60fps पर फुल HD+ विडियो हैंडल करेगा।

Helio G80 chipset में एक डेडिकेटेड APU और AI इंजन की कमी रहेगी और चिपसेट AI Face ID, AI Smart Photo Album, सिंगल और डुअल कैमरा बोकेह इफ़ेक्ट सपोर्ट करेगा। अन्य कैमरा फीचर्स की बात करें तो हार्डवेयर वार्पिंग इंजन (EIS), रोलिंग शटर कंपनसेशन (RSC) इंजन और मल्टीपल-फ्रेम नॉइज़ रिडक्शन भी शामिल है।

डिस्प्ले की बात करें तो Helio G80 चिपसेट फुल HD+ रेज़ोल्यूशन सपोर्ट करेगा और 2520 x 1080 पिक्सल के मैक्सिमम डिस्प्ले रेज़ोल्यूशन तक जाएगा। कनेक्टिविटी की बात करें तो चिपसेट डुअल 4GVoLTE, WiFi 802.11ac, Bluetooth 5.0, GPS + GLONASS, BeiDuo और Galileo विकल्प मिलेंगे। चार्जिंग की बात करें तो G80 पंप एक्सप्रेस टेक्नोलॉजी के साथ आया है हालांकि अभी कम्पनी ने चार्जिंग वाटेज का खुलासा नहीं किया है।

MediaTek का Helio G80 एंट्री और मिड रेंज स्मार्टफोंस के लिए होगा। Xiaomi अपने Redmi 9 को हीलियो G80 चिपसेट के साथ लॉन्च कर सकता है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo