LYF वाटर 9 लॉन्च, कीमत Rs. 8,699

LYF वाटर 9 लॉन्च, कीमत Rs. 8,699
HIGHLIGHTS

इस स्मार्टफ़ोन में 2GB की रैम मौजूद है और यह एंड्राइड लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

रिलायंस ने अपनी LYF ब्रांड के तहत एक नया स्मार्टफ़ोन LYF वाटर 9 पेश किया है. इस एंड्राइड स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 8,699 है और यह गोल्ड रंग में मिलेगा. कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी लिस्ट किया है.

इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 401ppi है. इसमें 1.3GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर मीडियाटेक MT6753 चिपसेट के साथ मौजूद है. इसमें माली T-720 GPU और 2GB की रैम भी दी गई है. स्टोरेज के लिए इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video

वाटर 9 स्मार्टफ़ोन में 2800mAh की बैटरी भी दी गई है, कंपनी के दावे के अनुसार, यह 10 घंटों तक का टॉक-टाइम और 115 घंटों तक का स्टैंडबाय टाइम देती है. इसमें मौजूद कैमरा सेटअप के बारे में बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा एक LED फ़्लैश के साथ दिया गया है, साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. इसमें 4G VoLTE, वाईफाई, ब्लूटूथ 4.1, GPS, एक माइक्रो USB पोर्ट 2.0, ग्रेविटी सेंसर, लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. इसका साइज़ 153.5mm x 77.8mm x 7.9mm और वजन 142 ग्राम है.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी S8 में मौजूद हो सकती है 5.5-इंच की 4K डिस्प्ले

इसे भी देखें: ब्लैकबेरी ने पेश किया DTEK60, 5.5-इंच QHD डिस्प्ले और एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo