LG X पॉवर स्मार्टफ़ोन पेश, 4100mAh की बैटरी से लैस
इस स्मार्टफ़ोन में PE+ टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसकी वजह से यह फ़ोन सिर्फ 1.8 घंटे में ही चार्ज हो जाता है.
LG ने बाज़ार में अपना ने एक नया स्मार्टफ़ोन पेश किया है. इस नए स्मार्टफ़ोन का नाम LG X पॉवर है. इस स्मार्टफ़ोन में कंपनी ने एक बड़ी 4100mAh की बैटरी दी है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 15,990 है. यह ब्लैक और गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा.
Surveyइसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video
अगर इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.3-इंच की HD IPS डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 1.3GHz क्वाड कोर प्रोसेसर भी दिया गया है. यह फ़ोन 2GB की रैम से भी लैस है. साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 16 GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है.
अगर इस स्मार्टफ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप के बारे में बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसमें वाई-फाई, 4G VoLTE, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS और माइक्रो USB जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इसका वजन 139 ग्राम है और इसका साइज़ 148.9 x 74.9 x 7.9mm है. इस स्मार्टफ़ोन में PE+ टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसकी वजह से यह फ़ोन सिर्फ 1.8 घंटे में ही चार्ज हो जाता है.
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी S8 में मौजूद हो सकती है 5.5-इंच की 4K डिस्प्ले
इसे भी देखें: ब्लैकबेरी ने पेश किया DTEK60, 5.5-इंच QHD डिस्प्ले और एंड्राइड मार्शमैलो से लैस