LG W41, LG W41+ और LG W41 Pro भारत में लॉन्च हो गए हैं। LG के ये नए फोंस क्वाड कैमरा, 5,000mAh बैटरी और होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ आए हैं। LG W41, LG W41+ और LG W41 Pro फोंस को अलग-अलग रैम और स्टोरेज वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। LG W41 series दो कलर वेरिएंट और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में आई है। ये नए स्मार्टफोंस डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट के साथ आया है।
LG W41 को अब भारत में Rs 13,490 की कीमत में पहस किया गया है जो 4GB रैम और 64GB स्टोरेज से लैस है जबकि LG W41+ को 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Rs 14,490 में सेल किया जाएगा। बात करें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल वाले LG W41 Pro की तो इसे Rs 15,490 में सेल किया जाएगा। इन फोंस को लेजर ब्लू और मैजिक ब्लू रंगों में लीडिंग स्टोर्स पर सेल किया जाएगा।
LG W41, LG W41+ और LG W41 Pro तीनों ही फोन ड्यूल-सिम और एंडरोइड 10 के साथ Q OS पर काम करते हैं। फोन में 6.5 इंच की HD+ HID फुल विजन डिस्प्ले से लैस है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। ये फोंस ओक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 SoC से लैस है जो 2.3GHz पर क्लोक्ड है।
कैमरा की बात करें तो LG W41 series में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेन्सर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। फोंस के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।
कनैक्टिविटी के लिए LG W41 series में 4G LTE, Wi-Fi, ब्लुटूथ 5.0, GPS/ A-GPS, और एक USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेन्सर और 5,000mAh बैटरी दी गई है।
तकनीकी से जुड़ी सभी खबरों, प्रोडक्ट रिव्यू, साइंस-टेक फीचर और टेक अपडेट्स के लिए डिजिट.इन पर जाएँ या हमारे गूगल न्यूज पेज पर क्लिक करें।
Price: | ₹13490 |
Release Date: | 22 Feb 2021 |
Variant: | 64 GB/4 GB RAM |
Market Status: | Launched |