LG K7, K10 स्मार्टफ़ोन भारत में लॉन्च

LG K7, K10 स्मार्टफ़ोन भारत में लॉन्च
HIGHLIGHTS

कंपनी ने LG K7 की कीमत Rs. 9,500 रखी है. वहीँ, K10 की कीमत Rs. 13,500 है. कंपनी का दावा है कि उसने अपनी K सीरीज को बहुत ही खास डिज़ाइन के साथ पेश किया है.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी LG ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफ़ोन LG K7 और K10 लॉन्च किए हैं. कंपनी ने LG K7 की कीमत Rs. 9,500 रखी है. वहीँ, K10 की कीमत Rs. 13,500 है. कंपनी का दावा है कि उसने अपनी K सीरीज को बहुत ही खास डिज़ाइन के साथ पेश किया है.

अगर LG K7 स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 5-इंच की इन-सेल टच डिस्प्ले दी गई है. फ़ोन कुअलकॉम स्नेपड्रैगन प्रोसेसर और 1.5GB रैम से लैस है. फ़ोन में 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. फ़ोन में 5 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. फोन में 2125mAh की बैटरी दी गई है. यह एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर चलता है. कनेक्टिविटी के लिए फ़ोन में 4G LTE+VoLTE, Voवाई-फाई, 3G, 2G जैसे फीचर्स मौजूद हैं. ये फ़ोन टाइटन, गोल्ड और वाइट रंग में मिलेगा. फ़ोन में 2.5D अर्क ग्लास भी मौजूद है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video

वहीँ अगर LG K10 स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स को देखें तो इसमें 5.3-इंच की HD इन-सेल टच डिस्प्ले दी गई है. यह फ़ोन कुअलकॉम स्नेपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आया है. फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसमें 2GB की रैम भी दी गई है. फ़ोन 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए फ़ोन में 4G LTE+VoLTE, Voवाई-फाई, 3G, 2G जैसे फीचर्स मौजूद हैं. यह वाइट, इंडिगो और गोल्ड रंग में मिलेगा. फ़ोन में 2.5D अर्क ग्लास भी मौजूद है.

इसे भी देखें: ये नया सॉफ्टवेयर आपके डिवाइस को ख़राब USB टाइप-C केबल से बचाएगा

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S2 लॉन्च, स्नेपड्रैगन 625 प्रोसेसर और मार्शमैलो से लैस

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo