LG K10 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत Rs. 13,990

HIGHLIGHTS

इस फोन में 1.5GHz मीडियाटेक MT6750 SoC ऑक्टाकोर प्रोसेसर है. इस फोन में प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल और सेकेंड्री कैमरा 5 मेगापिक्सल है.

LG K10 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत Rs. 13,990

LG ने भारतीय बाजार में K10 (2017) स्मार्टफोन लॉन्च किया है. भारत में इस फोन की कीमत Rs. 13,990 रखी गई है. यह स्मार्टफ़ोन ब्लैक, गोल्ड और टाइटेनियम कलर में उपलब्ध होगा. इस फोन को आप ऑनलाइन ही खरीद सकेंगे. इस फोन में आपातकालीन स्थिति में इस्तेमाल करने के लिए SOS फीचर इनबिल्ट है. इसके अलावा इस फोन में LTE कनेक्टिविटी है. LG K10 4G Dual Sim Mobile Phone (16GB, Black-Blue), अमेज़न पर 10,437 रूपये में खरीदें

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इस डिवाइस में रैम 2GB है. इंटरनल स्टोरेज के लिए इस फोन में 16 और 32GB का विकल्प है. इस फोन में 1.5GHz मीडियाटेक  MT6750 SoC ऑक्टाकोर प्रोसेसर है. इस फोन में प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल और सेकेंड्री कैमरा 5 मेगापिक्सल है. 

इस डिवाइस में 5.3 इंच की बड़ी HD IPS डिस्पले है. यह फोन 4G के साथ VoLTE कनेक्टिविटी उपलब्ध है. यह फोन एंड्रायड के v7.0 नूगा वर्जन पर काम करता है. इस फोन में Li-Ion 2800 mAh बैटरी है. इसके अलावा यह फोन फिंगर प्रिंट स्कैनर फीचर से लैस है. 

इन फीचर्स के अलावा इस फोन में GPS, NFC,  Wi-Fi, FM Radio, Bluetooth, Compass, OTG जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इस डिवाइस का वजन 142 ग्राम है. 

LG K10 4G Dual Sim Mobile Phone (16GB, Black-Blue), अमेज़न पर 10,437 रूपये में खरीदें

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo