LG G6 स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर के साथ भारत में हुआ लॉन्च

LG G6 स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर के साथ भारत में हुआ लॉन्च
HIGHLIGHTS

इस डिवाइस को पहले दिन खरीदने पर Rs 10,000 का कैशबैक भी मिलेगा.

मोबाइल निर्माता कंपनी Samsung के फ्लैगशिप स्मार्टफोन  Samsung Galaxy s8 और Samsung Galaxy s8 Plus लॉन्च होने के बाद अब LG ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG G6 को भारत में लॉन्च कर दिया है. 

भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत Rs. 51,990 रखी गयी है. यह डिवाइस कल से अमेजन पर उपलब्ध होगी. इस डिवाइस को पहले दिन खरीदने पर Rs 10,000 का कैशबैक भी मिलेगा. 

यह कैशबैक HDFC और SBI कार्ड्स से पेमेंट करने पर मिलेगा. इसके अलावा रिलायंस जियो के साथ अब इस हैंडसेट में आप मार्च 2018 तक 100GB फ्री डाटा भी मिलेगा. इसके अलावा जियो पर किए गए हर रिचार्ज पर 10GB एक्स्ट्रा 4G डाटा फ्री मिलेगा. 

इसके अलावा कंपनी ने  Rs. 9,990 की कीमत के साथ अपना sports Bluetooth headset भी लॉन्च किया. LG G6 खरीदने पर इस हेडसेट पर आपको 50% ऑफ मिलेगा. 

इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में रैम 4GB है जबकि स्टोरेज के लिए इस डिवाइस में 32 और 64GB के स्टोरेज ऑप्शन उपलब्ध हैं जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.

इस डिवाइस में कैमरा 13 मेगापिक्सल है. इस डिवाइस में फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है. इस डिवाइस में एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम उपलब्ध है. इसके अलावा यह डिवाइस गूगल असिस्टेंट फीचर से लैस है. 

इस डिवाइस में 3300mAh की बैटरी है जो क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट करती है. बैटरी को सुरक्षित रखने के लिए LG ने इस डिवाइस में हीट पाइप इंस्टाल की हैं जो थर्मल कंडक्टर से बनी हैं. 

सोर्स

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo