IFA 2016 में लेनोवो ने लाँच किए 5 नए स्मार्टफोन्स

IFA 2016 में लेनोवो ने लाँच किए 5 नए स्मार्टफोन्स
HIGHLIGHTS

IFA 2016 मे लेनोवो ने k सीरिज के 3 नए स्मार्टफोन्स के साथ लेनोवो A प्लस और लेनोवो P2 स्मार्टफोन्स भी लाँच किए.

पिछले हफ्ते IFA 2016 में अपने बहूत सारे डिवायसेस लाँच करने के बाद लेनोवो ने अपने 4 नए स्मार्टफोन्स भी इस इव्हेंट में लाँच किए. इसमें k सीरिज के 3 नए स्मार्टफोन्स के साथ लेनोवो A प्लस और लेनोवो P2 स्मार्टफोन्स का समावेश है.

इसमें लेनोवो A प्लस की स्पेक्स की बात करें, तो इसमें 4.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिझोल्युशन 480x854p है. यह डिवाइस 1.3GHz MT6580 प्रोसेसर से लैस है. 1GB रैम और 8GB चा इंटरनल स्टोरेज दिया हुआ है, जिसे मायक्रो-एसडी कार्ड से बढ़ा भी सकते है. इसमें 5MP का रियर कैमरा और 2MP फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया है. इसमें 2000mAh की बैटरी दी हुई है. 

लेनोवो के दूसरे स्मार्टफोन लेनोवो P2 के स्पेक्स की बात करें तो, इसमें 5.5 इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया हुआ है. उसके साथ आपको बता दे की, इसमें 3GB रैम और 32GB का इंटरनल स्टोरेज दिया हुआ है. इसमें 13MP और 5MP का कैमरा दिया हुआ है. साथ ही इसमें 5100mAh की बैटरी दी हुई है.  

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

लेनोवो के तिसरे फोन लेनोवो K6 की बात करें तो, इसमें 5 इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई हुई है, साथ ही इसमें 2GB रैम ओर 3000mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 13MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. यह डिवाइस 16GB औऱ 32GB स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध होगा. 

लेनोवो के K सीरिज के अन्य दो स्मार्टफोन्स की बात करें तो, लेनोवो K6 पॉवर में 5 इंच की FHD डिस्प्ले और 4000mAh की बैटरी दी गई है. तो लेनोवो K6 नोट में 5.5 इंच की FHD डिस्प्ले और 4000mAh की बैटरी दी गई हा. लेनोवो K6 पॉवर दो वेरियंट में उपलब्ध होगा 2GB रैम और16GB स्टोरेज और दूसरा 3GB रैम और 32GB स्टोरेज. तो दूसरे स्मार्टफोन लेनोवो K6 नोट में 32GB का स्टोरेज दिया गया है. 

लेनोवो K6 पॉवर में 13MP और 8MP कैमरा दिए हुए है, तो दूसरी तरफ K6 नोट में 16MP रियर कैमरा ड्यूल टोन-फ्लैश के साथ और 8MP फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. 
 

इसे भी देखें: सोनी एक्सपीरिया X, एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम की कीमत में कटौती

इसे भी देखें: मिज़ू M3 मैक्स पेश, 4100mAh की बैटरी से लैस

Digit NewsDesk

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo