लेनोवो Z2 प्लस स्मार्टफ़ोन 22 सितम्बर को होगा भारत में लॉन्च

लेनोवो Z2 प्लस स्मार्टफ़ोन 22 सितम्बर को होगा भारत में लॉन्च
HIGHLIGHTS

चीन में लेनोवो ZUK Z2 स्मार्टफ़ोन की कीमत लगभग Rs. 18,370 है.

लेनोवो 22 सितम्बर को भारत में Z2 प्लस स्मार्टफ़ोन को पेश करने की योजना पर काम कर रही है. कंपनी पिछले कुछ समय से इस स्मार्टफ़ोन की भारत में टेस्टिंग कर रही थी. कंपनी ने पिछले कुछ समय में इस फ़ोन को हैशटैग FastForward के जरिये भी प्रोमोट कर रही थी. अब कंपनी ने मीडिया को एक इवेंट के लिए इनवाइट भी भेजे हैं. लेनोवो ने चीन में Z2 प्लस को Zuk Z2 के नाम से पेश किया था, चीन में इसकी कीमत Rs. 18,370 है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

लेनोवो Zuk Z2 में 5-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. यह 2.15 क्वाड कोर स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर और एड्रेनो 530 GPU से लैस है. इस फ़ोन में 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. हालाँकि इसकी स्टोरेज को बढ़ाया नहीं जा सकता है. यह फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्समैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 3500mAh की बैटरी भी मौजूद है. इस डिवाइस में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.

इस फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश मौजूद है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS और USB टाइप C जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इसका साइज़ 141.65 x 68.88 x 8.45 mm और वजन 149 ग्राम है.

इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस

इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo