लेनोवो मोटो M स्मार्टफ़ोन 13 दिसम्बर को होगा भारत में पेश

लेनोवो मोटो M स्मार्टफ़ोन 13 दिसम्बर को होगा भारत में पेश
HIGHLIGHTS

इसमें एक 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह 3050mAh की बैटरी से भी लैस है.

लेनोवो 13 दिसम्बर को भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन मोटो M पेश करेगी. कंपनी ने इसके लिए मीडिया को इनवाइट भी भेज दिया है और उम्मीद है कि इस इवेंट में कंपनी मोटो M स्मार्टफ़ोन को पेश करेगी. इस लॉन्च इवेंट का आयोजन मुंबई में किया जाना है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

मोटो M स्मार्टफ़ोन मोटो G4 प्लस का प्रीमियम वेरियंट है. इसके स्पेक्स G4 प्लस के जैसे ही हैं, बस यह फ़ोन मेटल बॉडी के साथ पेश किया गया है. साथ ही इसमें एक AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसमें एक 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह 3050mAh की बैटरी से भी लैस है.

वैसे अभी तक इस स्मार्टफ़ोन की कीमत के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन उम्मीद है कि यह फ़ोन भारत में Rs. 17,999 की कीमत के आस-पास ही सेल होगा, जो लगभग $266 होती है. उम्मीद है कि यह फ़ोन अमेज़न पर सेल होगा.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 साल 2017 में हो सकता है लॉन्च

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo