Lenovo का बजट फोन A7 इन स्पेक्स के साथ किया गया पेश

Lenovo का बजट फोन A7 इन स्पेक्स के साथ किया गया पेश
HIGHLIGHTS

प्राइस का नहीं हुआ खुलासा

Unisoc चिपसेट से है लैस

Lenovo A7 एक बजट फोन के तौर पर सामने आ चुका है। लेनावो ने अभी फोन का ऐलान नहीं किया है लेकिन Unisoc ने ट्विटर पर इसके फीचर्स का खुलासा कर दिया है। कंपनी का लेटेस्ट फोन 6.07 इंच डिस्प्ले, Unisoc चिपसेट, रिमूवेबल बैटरी से लैस है और इसे दो रंगों ब्लैक और ब्लू में पेश किया जाएगा।

Lenovo A7 Unisoc SC9863A ओक्टा कोर प्रॉसेसर द्वारा संचालित है। इसे PoweVR IMG8322 GPU द्वारा पेयर किया गया है। फोन में 6.07 इंच की डिस्प्ले दी गई है और इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 87 प्रतिशत है। हैंडसेट को वॉटरड्रॉप-स्टाइल नौच डिस्प्ले के साथ उतारा गया है। फोन Android 9 Pie OS के साथ आया है और लेटेस्ट Android 10 OS की कमी को दर्शाता है। लेनोनवो फोन में 2GB रैम शामिल कर सकता है और फोन 4,000mAh की रेमूवेबल बैटरी से लैस होगा। इसके अलावा, फोन के बैक पर एक फिंगरप्रिंट रीडर मिलेगा।

ब्रांड का दावा है कि डिवाइस 10 घंटे का ऑडियो प्लेबैक, 416 घंटे का स्टैंडबाय टाइम, 57 घंटे का टॉकटाइम और 84 घंटे का म्यूज़िक प्लेबैक टाइम ऑफर करता है। जहां तक कैमरा की बात है, फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेकोण्डारी कैमरा है। कैमरा के साथ LED फ्लैश दिया गया है और यह AI सीन रिकोग्नीशन सपोर्ट करता है। फोन के फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह जानकारी ITHome के हवाले से सामने आई है। कंपनी ने अभी फोन के दाम या उपलब्धता का खुलासा नहीं किया है।

याद दिला दें, लेनावो और मोटोरोला ने अपने स्मार्टफोंस और एक्सेसरीज़ की वारंटी 31 मई तक बढ़ा दी है। कंपनियाँ 31 मई तक 75 दिन अतिरिक्त फ्री ग्लोबल वारंटी दे रहा है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo