LeEco Le X850 हुआ TENAA पर पास, 13MP ड्यूल रियर कैमरा सेटअप से लैस

HIGHLIGHTS

यह नया स्मार्टफ़ोन बाज़ार में मौजूद Le Max 2 की जगह लेगा.

LeEco Le X850 हुआ TENAA पर पास, 13MP ड्यूल रियर कैमरा सेटअप से लैस

LeEco Le X850 को चीन की टेलीकॉम अथॉरिटी TENAA पर लिस्ट किया गया है. इस लिस्टिंग से पता चला है कि इस डिवाइस में 5.7-इंच की क्वाड HD डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2560×1440 पिक्सल है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

LeEco Le X850 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर एड्रेनो 530 GPU, 4GB रैम और 64GB की स्टोरेज दी गई है. Le X850 कंपनी के मौजूदा फ्लैगशिप डिवाइस Le मैक्स 2 की जगह लेगा, जिसके स्पेसिफिकेशन लगभग इसके जैसे ही हैं. PC टैबलेट के अनुसार, Le X850 के स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट की क्लॉक स्पीड 2.3GHz है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

TENNA की सर्टिफिकेशन के अनुसार, Le X850 में 13 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद होगा. अगर यह सर्टिफिकेशन सही साबित होती है तो यह LeEco का पहला कैमरा होगा जाओ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. फिर यह फ़ोन में ड्यूल रियर कैमरे की लिस्ट में शामिल हो जायेगा, इस लिस्ट में अभी तक HTC वन M8, हुवावे P9 और एप्पल आईफ़ोन 7 प्लस जैसे स्मार्टफ़ोन शामिल हैं. चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी भी ड्यूल रियर कैमरा रेस भी अपने रेड्मी प्रो स्मार्टफ़ोन के साथ शामिल हो चुकी है.

एक बाद बदलाव बैटरी में भी किया जा सकता है. PC-टैबलेट की रिपोर्ट के अनुसार, Le X850 में 3900mAh की बैटरी मौजूद होगी, जो की Le मैक्स 2 की 3100mAh की बैटरी से बड़ी होगी. LeEco Le X850 में क्वालकॉम की क्विक चार्ज टेक्नोलॉजी भी मौजूद है. यह फ़ोन 7.99mm थिक होगा और इसका वजन 185 ग्राम होगा. यह कॉफ़ी ग्रे और गोल्ड चर्म रंग में उपलब्ध होगा.

इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा

इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo