वनप्लस 3T में मौजूद होगा स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर?

वनप्लस 3T में मौजूद होगा स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर?
HIGHLIGHTS

वनप्लस 3T स्मार्टफ़ोन वनप्लस 3 की जगह लेगा, इसमें एंड्राइड नॉगट मौजूद होगा.

वनप्लस जल्द ही बाज़ार में एक और शक्तिशाली डिवाइस पेश कर सकते है. इस नए डिवाइस का नाम वनप्लस 3T हो सकता है. मौजूदा वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस है और इसकी क्लॉक स्पीड 2.15GHz है. अगर अफवाहें सही हैं तो नया वनप्लस डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर से लैस होगा और इसकी क्लॉक स्पीड 2.4GHz है, इस प्रोसेसर को वनप्लस 3 के लॉन्च के बाद पेश किया गया था. अनुमान तो यह भी लगाया जा रहा है कि वनप्लस 3T में एंड्राइड V7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद होगा. इस नए फ़ोन के दूसरे स्पेक्स वनप्लस 3 के जैसे ही होंगे. चीन की कंपल्सरी सर्टिफिकेशन पर भी एक नए वनप्लस डिवाइस को मॉडल नंबर A3010 के साथ रजिस्टर्ड किया गया है. नेतिज़ेंस ने भी एक नए वनप्लस डिवाइस के जल्द लॉन्च होने के बारे में जानकारी दी है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video

अगर मौजूदा वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5-इंच की 1080p AMOLED डिस्प्ले दी गई है. यह एंड्राइड मार्शमैलो V6.0.1 पर आधारति ऑक्सीजन ओएस पर काम करता है. इसमें एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर, 6GB रैम और 64GB स्टोरेज मौजूद है. इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. इसमें के फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है जिसे फ़ोन में सामने की तरफ दिया गया है. यह मेटल यूनिबॉडी से लैस है. इसमें ड्यूल सिम मौजूद है. यह NFC, USB टाइप C और नोटिफिकेशन LED के साथ आता है. इसमें एक 3000mAh की बैटरी भी दी गई है, जो क्विक चार्ज सपोर्ट (डैश चार्ज) के साथ आती है.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी S8 में मौजूद हो सकती है 5.5-इंच की 4K डिस्प्ले

इसे भी देखें: ब्लैकबेरी ने पेश किया DTEK60, 5.5-इंच QHD डिस्प्ले और एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo