भारतीय कंपनी ने लॉन्च किया नया Lava Z66 स्मार्टफोन, Rs 7,777 है कीमत

भारतीय कंपनी ने लॉन्च किया नया Lava Z66 स्मार्टफोन, Rs 7,777 है कीमत
HIGHLIGHTS

Rs 7,777 में लॉन्च हुआ Lava Z66

Lava Z66 भारत में हुआ लॉन्च

ऑफलाइन सेल किया जा रहा है डिवाइस

भारतीय मोबाइल फोन निर्माता Lava ने मंगलवार को भारत में नया Lava Z66 smartphone लॉन्च कर दिया है और इसकी कीमत Rs 7,777 रखी गई है। Lava Z66 स्मार्टफोन में 6.08 इंच की HD+ नौच डिस्प्ले दी गई है और यह 2.5D कर्व्ड़ है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। फोन के फ्रंट पर 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है और फोन के बैक पर ड्यूल कैमरा सेटअप रखा गया है, जिसमें 13MP का प्राइमरी और 5MP का सेकंडरी कैमरा है और इसे LED फ्लैश के साथ पेयर किया गया है। कैमरा फीचर्स में ब्यूटी मोड, नाइट मोड, HDR मोड, बर्स्ट मोड, पनोरमा, टाइम-लेप्स, स्लो मोशन आदि शामिल हैं।

स्मार्टफोन 1.6 GHz ओक्टा-कोर प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और इसे 3GB रैम, 32GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है और इसे माइक्रो SD कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। Lava Z66 में 3950mAh की बैटरी दी गई है और यह 16 घंटे का टॉक टाइम ऑफर करती है। स्मार्टफोन स्टॉक एंडरोइड 10 OS पर काम करता है।

Lava Z66 में फिंगरप्रिंट सेन्सर और फेस अनलॉक दिया गया है। Lava Z66 कनैक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम (4G+4G), ब्लुटूथ V4.2, OTG सपोर्ट, माइक्रो-USB, और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है।

Lava Z66 तीन रंगों मरीन बले, बेरी रेड आर मिडनाइट ब्लू में आया है। स्मार्टफोन अभी ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध है। लावा ने बताया है कि स्मार्टफोन अमेज़न और flipkart पर सेल के लिए आएगा।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo