Lava का सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च, Airtel-Jio दोनों सिम करेगा काम, कीमत 10 हजार से भी कम

Lava का सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च, Airtel-Jio दोनों सिम करेगा काम, कीमत 10 हजार से भी कम

Lava ने पिछले महीने एक बजट फोन को टीज किया था. इस टीज के बाद अब आज कंपनी ने अपने लेटेस्ट बजट फोन को लॉन्च कर दिया है. कंपनी का यह बजट फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है. इस फोन का नाम Lava Yuva 2 5G रखा गया है. फोन में 6.67-इंच HD+ 90Hz LCD स्क्रीन दी गई है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह फोन भारतीय बाजार में उन यूजर्स को टारगेट करके पेश किया गया है जो अफोर्डेबल कीमत पर एक 5G फोन लेना चाहते हैं. अच्छी बात है कि Lava Yuva 2 5G में क्लीन Android 14 दिया गया है जो बिना किसी ब्लोटवेयर के चलता है. कैमरे के चारों ओर एक रियर नोटिफिकेशन लाइट है जो ऐप या सिस्टम नोटिफिकेशन के साथ आने वाली कॉल पर ब्लिंक करती है.

Lava Yuva 2 5G के स्पेसिफिकेशन्स

Lava Yuva 2 5G में 6.67-इंच की HD+ LCD स्क्रीन, 90Hz रिफ्रेश रेट, 700 निट्स तक पीक ब्राइटनेस के साथ दी गई है. यह 1600 × 720 पिक्सल का रेज्योलूशन के साथ आता है. Lava Yuva 2 5G में Mali-G57 MC4 GPU के साथ ऑक्टा-कोर 6nm UNISOC T760 प्रोसेसर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: किसने किया आपके Aadhaar Card का इस्तेमाल? चुटकियों में चलेगा पता, ज्यादातर लोगों पता नहीं है ये तरीका

रैम की बात करें तो इस बजट फोन में 4GB LPDDR4x RAM के साथ 128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी के साथ 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. जैसा की ऊपर बताया गया है Lava Yuva 2 5G क्लीन Android 14 पर काम करता है. यह फोन डुअल सिम के साथ आता है.

फोटोग्राफी की बात करें तो इसके बैक पर रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है. इसके साथ 2MP AI कैमरा का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. फोन के बैक पर LED फ्लैश दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

फोन में 5000mAh बैटरी 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. सिक्योरिटी के लिए इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5mm ऑडियो जैक, 5G SA / NSA, 4G VoLTE, वाई-फ़ाई 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS + GLONASS और एक USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है.

अभी हाल ही में कई फोन में देखा गया है कि 5G NSA ना होने की वजह से Airtel का 5G नेटवर्क काम नहीं करता है. उन फोन में केवल Jio 5G को इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन इस फोन में 5G SA / NSA होने से Airtel-Jio दोनों का 5G नेटवर्क फोन में काम करेगा.

कीमत और उपलब्धता

Lava Yuva 2 5G मार्बल फिनिश के साथ मार्बल ब्लैक और मार्बल व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है. इसकी कीमत कंपनी ने 9,499 रुपये रखी है. हालांकि कंपनी का कहना है कि यह इंट्रोडक्टरी कीमत है. इसको बाद में बढ़ाया जा सकता है. इस फोन को पूरे इंडिया में कंपनी के रिटेल आउटलेट्स से खरीदा जा सकेगा. फोन पर कंपनी एक साल की वारंटी और घर पर फ्री सर्विस ऑफर करती है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp में तो आ गया ChatGPT..लेकिन क्या आपको आया यूज करना? ऐसे करें शुरुआत

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo