देसी ब्रांड ला रहा है सस्ता फोन, लॉन्च डेट आ गई सामने, डुअल रियर कैमरे के साथ 5000mAh की बैटरी, जानें सभी डिटेल्स

देसी ब्रांड ला रहा है सस्ता फोन, लॉन्च डेट आ गई सामने, डुअल रियर कैमरे के साथ 5000mAh की बैटरी, जानें सभी डिटेल्स

देसी स्मार्टफोन ब्रांड Lava अपने नए फोन को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है. फोन को बजट कीमत में उतारा जाएगा. इसकी डिटेल्स सामने आ गई है. हम बात कर रहे हैं Lava Blaze Dragon की. Lava Blaze Dragon को अगले हफ्ते भारत में उतारा जाएगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Lava Blaze Dragon स्मार्टफोन को भारत में 25 जुलाई को पेश किया जाएगा. इसको दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. इसकी जानकारी Amazon के लाइव माइक्रोसाइट से मिली है. इसका मतलब है कि यह स्मार्टफोन Amazon के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा. इसमें डिजाइन का भी खुलासा हो गया है.

फोन को गोल्डन कलर ऑप्शन में दिखाया गया है, जिसमें रेक्टेंगुलर डुअल रियर कैमरा यूनिट है. इसमें 50-मेगापिक्सल का AI-सपोर्टेड प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा. टिप्स्टर मुकुल शर्मा (@stufflistings) ने Lava Blaze Dragon की लाइव इमेज और फीचर्स साझा किए हैं.

Lava Blaze Dragon के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

लीक तस्वीरों में यह ब्लैक कलर में नजर आ रहा है, जिसमें रेनबो-कलर्ड कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. टिप्स के अनुसार, फोन में Snapdragon 4 Gen 2 SoC चिपसेट और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज दी जाएगी. यह फोन स्टॉक Android 15 के साथ आ सकता है.

एक्स यूजर प्रतीक टंडन (@pratik_tandon) द्वारा शेयर की गई लीक तस्वीरों के अनुसार, Lava Blaze Dragon दो वेरिएंट्स में आ सकता है. इसके बेस वैरिएंट में 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दिया जा सकता है. जबकि दूसरे वैरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दिया जा सकता है.

फोन के फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिए जाने की संभावना है. इसमें 5,000mAh की बैटरी और 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट भी हो सकता है.

Lava Blaze AMOLED 2 भी आएगा

आपको बता दें कि Lava Blaze AMOLED 2 भी Lava Blaze Dragon के साथ इसी महीने भारत में लॉन्च हो सकता है. यह फोन Blaze AMOLED 5G का सक्सेसर हो सकता है. Blaze AMOLED 5G में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर, 5,000mAh बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग, 6.67-इंच 120Hz 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और 64MP डुअल रियर कैमरा दिए जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर डिलीट किए मैसेज को पढ़ने का तरीका जान लें, साल 2025 में एंड्रॉयड फोन पर करेगा काम

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo