पिछले एक हफ्ते में 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुए ये पांच बजट फोंस

पिछले एक हफ्ते में 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुए ये पांच बजट फोंस
HIGHLIGHTS

भारत में पेश किए गए नए बजट फोंस हैं ये

5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुए ये बजट फोंस

विवो, ओप्पो, मोटोरोला के अलावा जिओनी ने भी मार्केट में एंट्री

पिछले एक हफ्ते में कई नए बजट फोंस को भारत में पेश किया गया है। ये फोंस विवो, ओप्पो, मोटोरोला, जिओनी ब्रांड के हैं और इन सब की एक खास बात यह है कि इन्हें 5000mAh बैटरी के साथ पेश किया गया है। अगर आप अधिक बैटरी इस्तेमाल करते हैं और 3 से 4 हज़ार mAh की क्षमता वाले फोंस से खुश नहीं हैं तो इन नए फोंस पर नज़र डाल सकते हैं। आज इस लिस्ट में नया Redmi 9 भी शामिल होने वाला है जो 5000mAh बैटरी के साथ आएगा। चलिए जानते हैं इन नए बजट फोंस के बारे में…

Vivo Y20 और Y20i

Vivo Y20 में 6.51 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन के फ्रंट पर टियरड्रॉप नौच दिया गया है और विवो इसे Halo iView स्क्रीन कह रहा है। फोन का मेजरमेंट 164.41×76.32×8.41mm और वज़न 192.3 ग्राम है। इसकी बॉडी प्लास्टिक की बनी है। Vivo Y20 Android 10 पर आधारित FunTouch OS 10.5 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac, ब्लुटूथ 5.0, माइक्रो USB पोर्ट और FM रेडियो दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। Vivo Y20 की तरह Y20i में भी समान स्पेक्स मिलते हैं लेकिन यह फोन 3GB रैम के साथ आता है। इस डिवाइस में 18W फास्ट चार्जिंग की कमी है और इसके बदले 10W चार्जर दिया गया है। अन्य स्पेक्स के मामले में दोनों फोंस समान हैं।  

OPPO A53

OPPO A53 मोबाइल फोन में एक 6.5-इंच की HD+ डिस्प्ले मिल रही है, यह एक 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने वाली डिस्प्ले है। आपको बता देते है कि फोन में आपको एक पंच-होल कटआउट भी मिल रहा है, जो स्क्रीन पर कैमरा प्लेसमेंट के लिए दिया गया है। OPPO A53 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 460 प्रोसेसर मिल रहा है, यह एक ओक्टा-कोर CPU है, इसके अलावा इसमें आपको एड्रेनो 610 ग्राफ़िक्स यानी GPU भी इसमें मिल रहा है। फोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है, इसके अलावा इस फोन में आपको एक 5000mAh क्षमता की बैटरी 18W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिल रही है। 

Moto G9

ड्यूल सिम वाला Moto G9 एंडरोइड 10 पर काम करता है और फोन में 6.5 इंच HD+ Max Vision TFT डिस्प्ले से लैस है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 SoC द्वारा संचालित है और इसे 4GB LPDDR4 रैम के साथ पेयर किया गया है। Moto G9 में 64GB स्टोरेज मिलता है जिसे माइक्रो SD कार्ड से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनैक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लुटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, NFC, FM रेडियो, USB टाइप-C, और 3.5mm हैडफोन जैक दिया गया है। Moto G9 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है और सिंगल चार्ज में दो दिन की बैटरी लाइफ ऑफर करती है।

Gionee Max

Gionee Max एंडरोइड 10 पर काम करता है। फोन में 6.1 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसे 2.5D कर्व्ड ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन ओक्टा-कोर Unisoc 9863A SoC द्वारा संचालित है और इसे 2GB रैम के साथ पेयर किया गया है। फोन के बैक पर ड्यूल कैमरा दिया गया है जिसमें एक 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और इसके साथ एक डेप्थ सेन्सर दिया गया है। फोन के फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Gionee Max में 32GB स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो SD कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और यह रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए Gioneee Max में 4G LTE, Wi-Fi, ब्लुटूथ 4.2, GPS/ A-GPS, 3.5mm हैडफोन जैक और माइक्रो USB पोर्ट दिया गया है।

नोट: हमारा नया रिचार्ज पेज देखने के लिए यहाँ क्लिक करें!

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo