इंडिया के मार्किट में JioPhone Next की धमाकेदार एंट्री, Realme-Xiaomi के ये Alternatives भी देख लें

इंडिया के मार्किट में JioPhone Next की धमाकेदार एंट्री, Realme-Xiaomi के ये Alternatives भी देख लें
HIGHLIGHTS

JioPhone Next को टक्कर देने वाले फोंस के बारे में जानें

Redmi, Realme और infinix के फोन्स इस लिस्ट में शामिल हैं

जानें बजट स्मार्टफोंस (Budget Smartphones) की पूरी लिस्ट

रिलायंस (Reliance) का बजट (Budget) स्मार्टफोन (Smartphone) JioPhone Next आज अपनी पहली सेल पर आ गया है। JioPhone Next भारत में सभी स्टोर्स (Stores) पर रिटेल (Retail) में उपलब्ध है। हालांकि, स्टोर पर जाने से पहले, आपको पहले व्हाट्सएप या जियो (Jio) वेबसाइट (Website) के जरिए फोन के लिए रजिस्टर (Register) करना होगा। यूजर्स फोन को ऑनलाइन (Online) रजिस्ट्रेशन (Registration) किए बिना नहीं खरीद पाएंगे। JioPhone Next के साथ, Reliance का लक्ष्य पूरे भारत में उपयोगकर्ताओं को 4G कनेक्टिविटी के साथ किफायती स्मार्टफोन (Smartphone) पेश करना है।

इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस

जियो (Jio)फोन Next को गूगल के साथ पार्टनरशिप के साथ बनाया गया है। एक वार्षिक आम बैठक के दौरान स्मार्टफोन (Smartphone) को अगले JioPhone की घोषणा की गई थी, लेकिन चिप की कमी के कारण फोन की सेल उस समय शुरू नहीं हो पाई थी। स्मार्टफोन (Smartphone) को भारत में 6,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। दिलचस्प कीमतों के साथ, Jio ने विभिन्न पेमेंट ऑप्शन की भी घोषणा की है जिससे उपयोगकर्ताओं के लिए स्मार्टफोन (Smartphone) खरीदना आसान हो जाएगा। अगर आप खरीदना चाहते हैं JioPhone Next तो एक बार Realme-Xiaomi के इन ऑल्टर्नटिव्स पर भी नजर जरूर डाल लें। 

यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं

रेडमी 9A (Redmi 9A)

redmi 9a

Redmi 9A की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में 6.53 इंच की IPS डिस्प्ले दी गई है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन को औरा 360 डिज़ाइन दिया गया है और यह यूनीबॉडी 3D डिजाइन के साथ आया है। डिवाइस मीडियाटेक हीलियो G25 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और गेमिंग के लिए इसमें हाइपर इंजन गेम तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही यूजर्स को स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रो SD कार्ड दिया गया है।

 यह भी पढ़ें: OMG! 1095GB डेटा वाला Jio Plan, इसके आगे ठोकर खाकर गिर जाते हैं Airtel-Vi के Recharge

रियलमी सी 11 2021 (Realme C11 2021)

realme c11

Realme C11 2021 मोबाइल फोन में आपको एक 6.5-इंच की HD+ डिस्प्ले मिल रही है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 89.5 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो मिल रहा है। Realme C11 2021 मोबाइल फोन में आपको एक अज्ञात ओक्टा-कोर प्रोसेसर मिल रहा है, हालाँकि इसके अलावा आपको फोन में 2GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज मिल रही है। हालाँकि अगर आप स्टोरेज को बढ़ाना चाहते हैं तो इसका भी आपको ऑप्शन मिल रहा है। फोन में आपको डुअल सिम स्लॉट मिल रहा है, आइल अलावा फोन में आपको एंड्राइड 11 की सपोर्ट के साथ 4G सपोर्ट दोनों ही स्लॉट में मिल रहा है।  

यह भी पढ़ें: Vi ने कर ली है Jio की बराबरी, Vodafone अपने इन प्लांस के दम पर Airtel-Jio को दे रहा कॉमपिटिशन

इंफिनिक्स स्मार्ट 5ए (Infinix Smart 5A)

infinix smart 5a

इंफिनिक्स स्मार्ट 5ए (Infinix Smart 5A) के बैक पर 8MP का कैमरा दिया गया है और डिवाइस में 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। फोन में मीडियाटेक हीलियो A20 प्रॉसेसर दिया गया है जिसके साथ 2GB रैम और 32GB स्टोरेज मिल रहा है। फोन के फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। डिवाइस में 5000mAh बैटरी मिल रही है। 

यह भी पढ़ें: BSNL का दिवाली धमाका, अपने इन जबरदस्त रिचार्ज प्लांस के साथ दे रहा 90 फीसदी की छूट

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo